कन्नौज। 68 हजार शिक्षक भर्ती के 101 अभ्यर्थियों के सहायक अध्यापक पद के
लिए विकल्प पत्र भरवाए गए। जिलाधिकारी से गठित चार सदस्यीय टीम ने
अभ्यर्थियों के कागजातों की गहनता के साथ जांच की। एकल विद्यालयों के
विकल्प पत्र भराए गए।
बीएसए दीपिका चतुर्वेदी, सदस्य पूर्णिमा, तहसीलदार, राजकीय बालिका इंटर
कालेज प्रधानाचार्य सहित अन्य कमेटी के सदस्यों ने सहायक अध्यापक पद पर
नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच की। इस दौरान सभी को
विकल्प के तौर पर एकल बंद विद्यालय की लिस्ट चस्पा की गई। चस्पा लिस्ट से
अभ्यर्थियों ने अपनी मनपसंद के विद्यालयों को चुनकर विकल्प के तौर पर भरा।
बीएसए दफ्तर में सुबह से ही अभिभावकों व नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों का
जमावड़ा रहा। देर शाम तक नियुक्ति पत्र वितरित करने का सिलसिला चलता रहा।
101 अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पद पर मिली नौकरी
बीएसए ने अभ्यर्थियों से एकल बंद विद्यालयों के भरवाए विकल्प पत्र
68 हजार शिक्षक भर्ती के बीएसए दफ्तर में भरवाए गए विकल्प पत्र
101 अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पद पर मिली नौकरी
बीएसए ने अभ्यर्थियों से एकल बंद विद्यालयों के भरवाए विकल्प पत्र
68 हजार शिक्षक भर्ती के बीएसए दफ्तर में भरवाए गए विकल्प पत्र