संतकबीर नगर: शिक्षक भर्ती चयन में 68,500 में पुर्नमूल्यांकन के बाद चयनित अभ्यर्थियों का काउंसिलिग कराई गई। शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में नियुक्ति पत्र दिया गया। इसमें सामान्य के 10 सामान्य, ओवीसी के 20 व अनुसूचित जाति के चार शामिल है। महिला व दिव्यांग के कुल 19 से विद्यालय विकल्प लिया गया। चयन में जिले में तैनात 20 शिक्षामित्र शामिल है।
डायट कार्यालय पर दूसरे दिन महज एक सामान्य अभ्यर्थी ने काउंसलिग कराई। ओबीसी के के दो व सामान्य के एक अनुपस्थित रहे। प्माणपत्रों की जांच के बाद बीएसए डा. सत्येंद्र सिंह ने चयनित को नियुक्ति पत्र दिया। समय से विद्यालयों में उपस्थिति दर्ज कराते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य करने का आह्वान किया।
इस मौके पर डायट प्रभारी प्राचार्य ओंकारनाथ मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह, ऋषिकेश सिंह, प्रमोद कुमार त्रिपाठी के साथ देवकुमार उपाध्याय, हेमंत व विभागीय कर्मी मौजूद रहे।
--
विद्यालय को लेकर रही बेचैनी
-काउंसिलिग के बाद 38 में से 16 महिला, एक दिव्यांग व दो अन्य आरक्षित वर्ग से कुल 19 से विद्यालय की सूची देकर विकल्प लिया गया। जबकि अन्य को रोस्टर के हिसाब से तैनाती दी गई। विद्यालयों पर तैनात शिक्षामित्र स्थान को लेकर उहापोह में रही। ब्लाक के साथ एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में तैनाती होने से जहां असमंजस्य में रहे, वहीं नियुक्ति से खुशी रही।
डायट कार्यालय पर दूसरे दिन महज एक सामान्य अभ्यर्थी ने काउंसलिग कराई। ओबीसी के के दो व सामान्य के एक अनुपस्थित रहे। प्माणपत्रों की जांच के बाद बीएसए डा. सत्येंद्र सिंह ने चयनित को नियुक्ति पत्र दिया। समय से विद्यालयों में उपस्थिति दर्ज कराते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य करने का आह्वान किया।
इस मौके पर डायट प्रभारी प्राचार्य ओंकारनाथ मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह, ऋषिकेश सिंह, प्रमोद कुमार त्रिपाठी के साथ देवकुमार उपाध्याय, हेमंत व विभागीय कर्मी मौजूद रहे।
--
विद्यालय को लेकर रही बेचैनी
-काउंसिलिग के बाद 38 में से 16 महिला, एक दिव्यांग व दो अन्य आरक्षित वर्ग से कुल 19 से विद्यालय की सूची देकर विकल्प लिया गया। जबकि अन्य को रोस्टर के हिसाब से तैनाती दी गई। विद्यालयों पर तैनात शिक्षामित्र स्थान को लेकर उहापोह में रही। ब्लाक के साथ एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में तैनाती होने से जहां असमंजस्य में रहे, वहीं नियुक्ति से खुशी रही।
0 Comments