दिसंबर 2012 में शुरू हुई 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन की फीस जल्द वापस
होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। वैसे तो 23 जनवरी तक ही अभ्यर्थियों को
फीस वापस की जानी थी लेकिन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों की
लापरवाही के कारण अब तक भुगतान की कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी है।.
अब तक सिर्फ तीनों डायट रायबरेली, गोरखपुर और बाराबंकी ने ही बेसिक शिक्षा परिषद को मांग पत्र भेजा है। लेकिन संख्या कम होने के कारण बजट जारी नहीं हो रहा। फीस के रूप में सरकार को 2,89,98,54,400 रुपये मिले थे। एक-एक अभ्यर्थी ने अधिकतम 37.5 हजार रुपये फीस के रूप में जमा किए थे। लेकिन टीईटी मेरिट पर नवंबर 2011 में लिए गए आवेदन के आधार भर्ती पूरी हुई। दिसंबर 2012 में एकेडमिक रिकॉर्ड पर शुरू हुई भर्ती निरस्त होने के कारण फीस वापसी के लिए अभ्यर्थियों से पिछले साल 3 से 30 नवंबर तक संबंधित डायट में आवेदन पत्र रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट या वाहक के माध्यम से साक्ष्यों के साथ उपलब्ध कराने को कहा गया था। डायट प्राचार्यों को 16 से 22 दिसंबर तक वैध आवेदनों की सूची तैयार कर फीस वापसी के लिए आवश्यक धनराशि का ब्योरा बेसिक शिक्षा परिषद को भेजना था। लेकिन डायटों से सूचनाएं ही उपलब्ध नहीं कराई जा सकी हैं। .
डायटों से सूचना नहीं मिलने के कारण फीस वापसी के भुगतान में देरी हो रही है। डायटों को मांगपत्र भेजने के निर्देश दोबारा भेजे जा रहे हैं।- रूबी सिंह, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद
अब तक सिर्फ तीनों डायट रायबरेली, गोरखपुर और बाराबंकी ने ही बेसिक शिक्षा परिषद को मांग पत्र भेजा है। लेकिन संख्या कम होने के कारण बजट जारी नहीं हो रहा। फीस के रूप में सरकार को 2,89,98,54,400 रुपये मिले थे। एक-एक अभ्यर्थी ने अधिकतम 37.5 हजार रुपये फीस के रूप में जमा किए थे। लेकिन टीईटी मेरिट पर नवंबर 2011 में लिए गए आवेदन के आधार भर्ती पूरी हुई। दिसंबर 2012 में एकेडमिक रिकॉर्ड पर शुरू हुई भर्ती निरस्त होने के कारण फीस वापसी के लिए अभ्यर्थियों से पिछले साल 3 से 30 नवंबर तक संबंधित डायट में आवेदन पत्र रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट या वाहक के माध्यम से साक्ष्यों के साथ उपलब्ध कराने को कहा गया था। डायट प्राचार्यों को 16 से 22 दिसंबर तक वैध आवेदनों की सूची तैयार कर फीस वापसी के लिए आवश्यक धनराशि का ब्योरा बेसिक शिक्षा परिषद को भेजना था। लेकिन डायटों से सूचनाएं ही उपलब्ध नहीं कराई जा सकी हैं। .
डायटों से सूचना नहीं मिलने के कारण फीस वापसी के भुगतान में देरी हो रही है। डायटों को मांगपत्र भेजने के निर्देश दोबारा भेजे जा रहे हैं।- रूबी सिंह, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद