Important Posts

Advertisement

UP TET पेपर लीक के बाद UPSSSC परीक्षाओं के लेकर सख्त, बड़े शहरों में बनेंगे परीक्षा केंद्र

लखनऊ. यूपी टीईटी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UPSSSC) राज्य में होने वाली भर्तियों को लेकर सख्त कदम उठा रही है. आयोग भर्ती प्रकिया में धांधली को रोकने के लिए

प्रदेश के बड़े शहरों में परीक्षा केंद्र बनाने पर विचार कर रहा है यदि ऐसा होता है तो आने वाली परीक्षाओं में राज्य के बड़े शहरों में परीक्षा केंद्र देखने को मिलेंगे. इसके अलावा सभी परीक्षा सेंटर पर इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा, कि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे अच्छी तरीके से कार्य कर रहे हैं. इस संबंध में आयोग जल्द ही कोई दिशा-निर्देश जारी कर सकता है.

यूपीएसएसएससी जल्द ही समूह 'ग' के विभिन्न पदों पर करीब 30 हजार पदों पर भर्ती प्रकिया को पूरा करेगा. जिसमें एएनएम के 9212 पदों पर भर्ती के विज्ञापन निकाला जा चुका है. साथ ही लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन को जल्द ही जारी किया जा सकता है. साथ ही कृषि प्रतिविधिक, गन्ना पर्यवेक्षक व समान योग्यता वाले 2500 पदो, कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक व समान योग्यता वाले 2000, प्रयोगशाला-एक्सरे तकनीशियन के 1200 पदों पर भर्तीं प्रकिया का पूरा किया जाना है.

परीक्षा में धांधली रोकने के लिए आंखों की पुतलियों की स्कैनिंग होगी

यूपीएसएसएससी आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार का कहना है कि भर्ती परीक्षाओं में धांधली और नकल को रोकने के लिए आयोग आखों की पुतलियों की स्कैनिंग और अंगूठे का निशान को लेने की व्यवस्था की जा रही है. यूपी टीईटी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद आयोग परीक्षाओं को लेकर कोई भी ढील नहीं बरतना चाहता हैं.

UPTET news