Breaking Posts

Top Post Ad

UPTET: क्यों निरस्त हुई परीक्षा, कब आयोजित होगी यूपीटीईटी, क्या होंगे नियम? यहां जानिए सबकुछ

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का आयोजन आज यानी रविवार को उत्तर प्रदेश के 2000 से भी ज्यादा केंद्रों में होने वाला था। किंतु परीक्षा शुरू होते ही यूपीटीईटी का प्रश्न पत्र वॉट्सऐप पर वायरल होने लगा। परीक्षा शुरू होने से लेकर अभी तक का अपडेट यहां पढ़िए:
  1. इतने बजे शुरू हुई परीक्षा: आज 75 जिलों में ऑफलाइन मोड में सुबह 10 बजे यूपीटीईटी की परीक्षा की शुरुआत हुई।
  2. पेपर लीक की अफवाह: परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद प्रश्न पत्र लीक होने की खबर प्राप्त होते ही एसटीएफ ने कई जगहों पर छापामारा।
  3. गिरफ्तारी: छापामारी के दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया और परीक्षा शुरू होने से पहले ही वॉट्सऐप पर प्रश्न पत्र लीक होने की पुष्टि की।
  4. पूछतार जारी: मनीष उर्फ मोनू पुत्र देवेंद्र मालिक कोतवाली शामली, रवि पुत्र विनोद निवासी कांधला व धर्मेन्द्र पुत्र कुंवर पाल निवासी कोतवाली शामली को आज सुबह पेपर के साथ शामली से गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों ही लोग अभ्यर्थियों को पेपर देने जा रहे थे। इसके साथ ही 23 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। एसटीएफ आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
  5. परीक्षा रद्द: पुष्टि के तुरंत बाद यूपीटीईटी की परीक्षा को राज्य सरकार ने निरस्त कर दिया।
  6. आधिकारिक पुष्टि: परीक्षा निरस्त होने के बाद लॉ एंड ऑर्डर, एडीजी प्रशांत कुमार ने अपना बयान जारी किया।
  7. जांच जारी: एडीजी ने अपने बयान में कहा, आज होने वाली UPTET 2021 की परीक्षा कथित पेपर लीक के कारण रद्द कर दी गई है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लिया, जांच जारी है। यूपी सरकार एक महीने के भीतर दोबारा कराएगी परीक्षा।
  8. दोबारा कब होगी परीक्षा: यानी अब एक महीने के भीतर राज्य सरकार दोबारा परीक्षा आयोजित कर सकती है।
  9. परीक्षा शुल्क: इसके लिए अभ्यर्थियों को कोई भी परीक्षा शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी।

No comments:

Post a Comment

Facebook