दरअसल, 28 नवंबर को पेपर लीक (UPTET Paper leak) के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। जिसके बाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (UP CM Yogi adityanath) ने उम्मीदवारों को निष्पक्ष जांच के साथ एक महीने के अंदर फिर से परीक्षा आयोजित कराने की बात कही थी।
यूपीटीईटी परीक्षा में देरी का कारण
योगी सरकार ने परीक्षा निरस्त होने के बाद एक माह के अंदर फिर से परीक्षा आयोजित करने की बात की थी, लेकिन इसमें देरी होने की संभावना है। पेपर लीक मामले को एक महीना होने में कुछ ही दिन बचे हैं और बोर्ड की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है। देरी का कारण सीटीईटी (CTET) 2021 की परीक्षा भी हो सकती है। क्योंकि ऐसे बहुत से उम्मीदवार हैं जिन्होंने यूपीटेट और सीटेट दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था। सीटेट की परीक्षा 13 जनवरी तक आयोजित होंगी और 16 व 17 दिसंबर की स्थगित परीक्षाएं 20 जनवरी तक हो सकती हैं। जिसके चलते यूपीटेट एग्जाम डेट (UPTET Exam Date) में देरी हो सकती है।
23 जनवरी 2022 को हो सकता है यूपीटीईटी एग्जाम
अगर सीटेट एग्जाम 20 जनवरी 2022 तक आयोजित होते हैं तो जाहिर यूपीटेट एग्जाम जनवरी के चौथे रविवार यानी 23 जनवरी 2022 को आयोजित हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 जनवरी को परीक्षा कराने के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा प्रस्ताव भेजा जा चुका है। प्रस्ताव पर सरकार की ओर से मुहर के बाद आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।