68500 शिक्षक भर्ती में हुए गलत जिला आवंटन में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को साढ़े 3 माह बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ पालन। मजबूरन पीड़ित शिक्षकों ने मध्यान भोजन प्राधिकरण ऑफिस लखनऊ पर दिया धरना।
- खुशखबरी: प्रधानाचार्य भर्ती-2013 के आवेदन ऑनलाइन
- कल हुई कैबिनेट के प्रमुख फैसले, बढ़ाया कर्मियों का मानदेय, और भी लिए यह फैसले
- बेसिक शिक्षा में 17 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती अब विधानसभा चुनाव बाद ही हो सकेगी।
- 69000 शिक्षक भर्ती : तीन जनवरी को जारी होगी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की चयन सूची
- चुनाव तिथि घोषित होते ही जारी होगा भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर
- यूपी की इन शिक्षकों के वेतन को लेकर बड़ी राहत , जाने क्या है आदेश
- CTET News: परीक्षा केंद्र में प्रवेश न मिलने पर सीटेट अभ्यर्थियों का हंगामा
- UPTET : जिलों ने बदली परीक्षा केंद्रों की सूची, प्रश्नपत्र लीक हो जाने से रद्द हुई यूपीटीईटी की नए सिरे से हो रही तैयारी
68500 शिक्षक भर्ती में गलत जिला आवंटन से संबंधित माo उच्च न्यायालय में योजित विशेष अपील संख्या 274/2020 अमित शेखर भारद्वाज बनाम उत्तर प्रदेश सरकार के संबंध में 14 सितंबर को आदेश पारित हुआ था जिसका अनुपालन करने के लिए माननीय न्यायालय ने चार माह का समय परिषद को दिया था । इस पर अपर मुख्य सचिव ने 10 दिसंबर को आदेश का पालन करने के लिए शासनादेश जारी किया परंतु बेसिक परिषदीय सचिव ने अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की है। इसको लेकर सभी पीड़ित शिक्षक आज मजबूरन धरने पर है। इस पर पीड़ित शिक्षक विकास विकल का कहना है यदि आवंटन समय पर न किया गया तो यह आचार संहिता लगने के बाद यह मुद्दा फिर से लटक सकता है, और न्याय पाने के लिए 3 साल से ज्यादा का इंतजार और न जाने कितने समय मे बदल सकता है।
0 تعليقات