बेसिक शिक्षा परिषद में 69,000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण विसंगति के कारण नियुक्ति से वंचित रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की चयन सूची अब तीन जनवरी को जारी की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने पहले 30 दिसंबर को सूची जारी करने की घोषणा की थी।
लेकिन परिषद के स्तर पर सूची तैयार नहीं हो सकी है। परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि तीन जनवरी को चयन सूची जारी की जाएगी। चार और पांच जनवरी को जिला स्तर पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। छह जनवरी को अभ्यर्थियों को जिला स्तर पर नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
0 Comments