Breaking Posts

Top Post Ad

CTET News: परीक्षा केंद्र में प्रवेश न मिलने पर सीटेट अभ्यर्थियों का हंगामा

लखनऊ : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के अभ्यर्थियों ने शनिवार को पहली पाली के दौरान युवी आनलाइन साल्यूशन खरगापुर केंद्र पर हंगामा किया। अभ्यर्थियों का आरोप था कि समय से पहुंचने के बाद भी उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया। अभ्यर्थियों के साथ ही उनके घरवालों ने भी प्रदर्शन किया।


राजधानी में कई केंद्रों पर दो पालियों में आनलाइन सीटेट आयोजित की गई थी। खरगापुर में आमने-सामने दो केंद्र बने थे। युवी आनलाइन साल्यूशन केंद्र पर पहुंचीं अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिला। देरी से आने के लिए जाम और क्रासिंग बंद होने का कारण भी बताया, लेकिन अभ्यर्थियों की मिन्नतों के आगे केंद्र के कर्मी नहीं पसीजे। इस पर फरुखाबाद, गोंडा, बस्ती, अयोध्या, सीतापुर समेत कई जिलों से आए अभ्यर्थियों और उनके घरवालों ने हंगामा किया। केंद्र का मेन गेट खोलकर वे अंदर भी घुस गए, लेकिन गार्ड व केंद्र के कर्मियों ने उन्हें परीक्षा कक्ष तक जाने नहीं दिया। उन्हें बाहर निकालकर ताला लगा दिया। पुलिस ने अभ्यर्थियों को शांत कराया।

No comments:

Post a Comment

Facebook