Important Posts

Advertisement

यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी में लगे कंट्रोल रूम में 10 शिक्षक मिले गैरहाजिर, रोका वेतन

उन्नाव। यूपी बोर्ड परीक्षा में निगरानी के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में 10 शिक्षकों के अनुपस्थित मिलने पर डीआईओएस ने सभी का वेतन रोक दिया है। उनसे स्पष्टीकरण भी किया है। जिले के 119 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा चल रही है परीक्षाओं की निगरानी के लिए डीआईओएस  कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसमें सुबह सात से शाम छह बजे तक शिक्षकों को ड्यूटी लगाई गई है।





अतिरिक्त शिक्षकों की भी तैनाती है। शनिवार शाम डीआईओएस ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तो 10 शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थित मिले। डीआईओएस राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि सभी का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण तलब किया है।
शिक्षक राजकुमार मौर्य, शिक्षिका उमा यादव, शिक्षिका श्वेता सिंह, शिक्षिका ऋचा मिश्रा, शिक्षिका शैफाली जायसवाल, शिक्षक प्रदीप सिंह, शिक्षक लालबहादुर विश्वकर्मा, सत्येंद्र नाथ शुक्ला, बिल्सन वर्मा का वेतन रोका गया है।

UPTET news