Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

133 शिक्षकों ने दिया स्पष्टीकरण, कटेगा वेतन, क्या है पूरा मामला

लखीमपुर खीरी : चुनाव ड्यूटी से गायब रहने वाले 309 शिक्षकों का 23 फरवरी का एक दिन का वेतन काटने का आदेश प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने दिया साथ ही सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया। इसमें से 133 शिक्षकों ने अपना स्पष्टीकरण तक विभाग को नहीं दिया है। फरवरी महीने का वेतन पहले ही जारी हो चुका था इसलिए अब मार्च महीने का जो वेतन आएगा उसमें एक दिन का वेतन काटकर आएगा।

चुनाव में लगी ड्यूटी के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के 309 शिक्षक व शिक्षामित्र ड्यूटी के दौरान गायब रहे। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय यह नही पहुंचे। चुनाव निपटने के बाद इन सभी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश प्रभारी अधिकारी कार्मिक सीडीओ ने दिया। बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने सभी को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक इसमें से 176 शिक्षकों ने अपना स्पष्टीकरण दिया जिसमें चुनाव ड्यूटी न कर पाने का कारण बताया। इनके स्पष्टीकरण को देखने के बाद बीएसए ने इनका वेतन जारी करने का आदेश कर दिया। वहीं 133 शिक्षक अभी भी ऐसे हैं जो चुनाव ड्यूटी में तो नहीं ही गए अपना स्पष्टीकरण तक कार्यालय में नहीं दिया है। अब मार्च महीने का जो वेतन आएगा उसमें एक दिन के वेतन की कटौती तो होगी ही साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं बताया जाता है कि चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए जिन शिक्षकों ने 22 व 23 फरवरी का मेडिकल दिया है उनकी भी जांच हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts