लखीमपुर खीरी : चुनाव ड्यूटी से गायब रहने वाले 309 शिक्षकों का 23 फरवरी का एक दिन का वेतन काटने का आदेश प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने दिया साथ ही सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया। इसमें से 133 शिक्षकों ने अपना स्पष्टीकरण तक विभाग को नहीं दिया है। फरवरी महीने का वेतन पहले ही जारी हो चुका था इसलिए अब मार्च महीने का जो वेतन आएगा उसमें एक दिन का वेतन काटकर आएगा।
- 68500 शिक्षक भर्ती:- भर्ती का फॉर्म न खुलने से परेशान, किया प्रदर्शन, एक दिन बढ़ाई आवेदन की तिथि
- बदलाव: टीईटी की तर्ज पर अब यूपी में एमटीईटी, अब ऐसे होगी शिक्षकों कि भर्तियाँ
- योगी सरकार भी इसी माह दे सकती 16 लाख राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, वित्त विभाग ने शुरू की तैयारी
- छात्रों की संख्या घटने के चलते असिस्टेंट प्रोफेसर के 1600 पदों पर भर्ती फंसी
- टीजीटी व पीजीटी 2021 के 182 चयनित शिक्षकों का हुआ समायोजन
चुनाव में लगी ड्यूटी के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के 309 शिक्षक व शिक्षामित्र ड्यूटी के दौरान गायब रहे। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय यह नही पहुंचे। चुनाव निपटने के बाद इन सभी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश प्रभारी अधिकारी कार्मिक सीडीओ ने दिया। बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने सभी को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक इसमें से 176 शिक्षकों ने अपना स्पष्टीकरण दिया जिसमें चुनाव ड्यूटी न कर पाने का कारण बताया। इनके स्पष्टीकरण को देखने के बाद बीएसए ने इनका वेतन जारी करने का आदेश कर दिया। वहीं 133 शिक्षक अभी भी ऐसे हैं जो चुनाव ड्यूटी में तो नहीं ही गए अपना स्पष्टीकरण तक कार्यालय में नहीं दिया है। अब मार्च महीने का जो वेतन आएगा उसमें एक दिन के वेतन की कटौती तो होगी ही साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं बताया जाता है कि चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए जिन शिक्षकों ने 22 व 23 फरवरी का मेडिकल दिया है उनकी भी जांच हो सकती है।
- यूपी बोर्ड परीक्षा में आज प्रशासन हाई अलर्ट पर, पेपर लीक पर मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद अफसर सतर्क
- पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते की मांग
- बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी, देखें बीएड से जुड़ी प्रमुख तारीखें
- अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका संख्या-15982/2021 विकास त्रिपाठी व 09 अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 17.11.2021 के अनुपालन में याची के प्रत्यावेदन का निस्तारण
- अपने ही स्कूल का शिक्षिकाओं ने खोला यह राज ,साथ ही प्रधानाध्यापिका पर गंभीर आरोप लगाए
0 Comments