Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सावधान: विधायक के निरीक्षण में एक हेडमास्टर एवं शिक्षिका सस्पेंड, शिक्षामित्र की संविदा समाप्त

फतेहपुर।साढ़ेमऊ में विधायक साकेन्द्र वर्मा की चौपाल में गरीबों का अनाज हड़पने की मिली शिकायतें सही पायी गई। विधायक के निर्देश पर तत्कालिक जांच के बाद कोटा निरस्त कर कोटेदार के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।बीते सोमवार Manday को विधायक साकेन्द्र वर्मा ब्लॉक फतेहपुर के ग्राम साढ़ेमऊ प्राथमिक विद्यालय prathmik vidyalaya पहुंचे थे। जहां स्कूल चलो अभियान school chalo abhiyan के शुभारम्भ के बावजूद पूरा स्टाफ नदारद था। मामले में स्कूल की प्रिंसिपल Headmaster व एक शिक्षिका को निलंबित Suspended कर दिया गया। 



 शिक्षामित्र shikshamitra की सेवा समाप्त हुई। इस दौरान स्कूल पहुंचे तमाम ग्रामीणों ने विधायक से कोटेदार रामादेवी वह उसके पुत्र राकेश पर अनाज वितरण में लगातार धांधली के गंभीर आरोप लगाए ।ग्रामीणों का कहना था कि शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही। कोटेदार द्वारा फर्जी मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी जाती है।हम आपको बता दें कि एक हेडमास्टर एवं शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है तथा संविदा पर तैनात शिक्षामित्र की सेवा समाप्त कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts