केन्द्रीय कर्मचारियों के आए अच्छे दिन, एक मई को खाते में आएंगे इतने रुपए, सैलरी में होगी बंपर बढ़ोत्तरी
केंद्रीय कर्माचारियों के अच्छे दिन Day's आने वाले हैं। 30 मार्च March को केंद्र सरकार Government ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स Pensers का महंगाई भत्ता DA बढ़ाने का ऐलान किया।डीए और डीआर (DR) में ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2022 से लागू हो गई है। अब मार्च March की सैलरी sallery जारी होने के बाद कर्मचारियों के खाते में डीए DA एरियर की बकाया राशि जारी की जा सकती है। यानी अप्रैल April महीने mahine में केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में मोटी रकम आने वाली है। केंद्र सरकार Government के इस ऐलान का इसका फायदा एक करोड़ Crore से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स यानि 50 लाख lakh कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
- UPSSSC 100 दिनों में विभिन्न विभाग 21570 पदों पर भर्ती के लिए कराएगा परीक्षा
- इंस्टाग्राम पर यूपी बोर्ड का पेपर बेचन वाला गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
- सीबीएसई के टर्म 2 की परीक्षा में मान्य नहीं होंगे एक की प्रवेश पत्र
- आरओ/एआरओ परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने पर हाईकोर्ट की रोक
- अब बेटियां भी तलाक का वाद दाखिल करने पर होगी पेंशन की हकदार
केंद्र सरकार Government ने जैसे ही महंगाई भत्ता (Dearness Allowance में 3 फीसदी का इजाफा किया, केंद्रीय कर्मचारियों का डीए (DA) 9 महीने mahine में बढ़कर दोगुना हो गया। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अब 34 फीसदी के हिसाब से डीए DA मिलेगा, जो करीब 9 महीने पहले महज 17 फीसदी था। यानी 9 महीने में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए दोगुना यानी 17 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया है।
इससे 50 लाख lakh कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। हालांकि इस पहल से सरकार Government पर सालाना 9544.50 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा।आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी basic salary 18,000 रुपए से 56,900 रुपए के बीच है। महंगाई भत्ता 34 फीसदी होने पर न्यूनतम बेसिक सैलरी के कैलकुलेशन calculation को देखें तो केंद्रीय कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है। डीए DA के 34 फीसदी होने के बाद यह 5580 रुपये बढ़कर 6120 रुपये प्रति माह mahine हो जाएगा। यानी सैलरी में प्रतिमाह के हिसाब से 540 रुपये की बढ़ोतरी होगी। ऐसे में मई महीने mahine में 18,000 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों के खाते में 2160 (540X4 = 2160) रुपये rupya बढ़कर आएंगे। वहीं सालाना आधार पर सैलरी Sallery को देखें तो इसमें 6,480 रुपये rupya का इजाफा देखने को मिलेगा।
- 18 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, UPTET का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें अपना परिणाम
- UP TET Result 2022: How to download UP TET merit list category-wise
- UPTET Result 2021 Declared : जारी हुआ यूपीटीईटी रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक
- How to download UPTET certificate and marksheet online at updeled.gov.in
- UPTET Result 2021 Declared: 660592 pass, results at updeled.gov.in – Direct link
वहीं अधिकतम 56,900 बेसिक सैलरी के वेतन में 1707 रुपये मासिक manshik बढ़ोतरी होगी। ऐसे में मई महीने mahine में 56,900 रुपये बेसिक Basic सैलरी वाले कर्मचारियों के खाते में 6828 (1707X4 = 6828) रुपये बढ़कर आएंगे। इस हिसाब से सालाना आधार पर इन कर्मचारियों की सैलरी Sallery 20484 रुपये बढ़ जाएगी।