Breaking Posts

Top Post Ad

18 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, UPTET का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

यूपी टीईटी परीक्षा 2021 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. शनिवार, 8 अप्रैल को यूपी टीईटी 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने यह रिजल्ट घोषित किया. इस परीक्षा में 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

यूपी टीईटी 2021 परीक्षा के उम्मीदवार यूपी डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

अहम बिंदु

यूपी टीईटी 2021 परीक्षा कटऑफ

  • सामान्य और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार: 60-90 प्रतिशत

  • ओबीसी उम्मीदवार: 55-82.5 प्रतिशत

  • अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवार: 55-82.5 प्रतिशत

  • अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवार: 55-82.5 प्रतिशत

प्राइमरी में 38 फीसदी और अपर प्राइमरी में 28 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. प्राथमिक स्तर पर 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. उच्च प्राथमिक स्तर पर 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए.

प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 12 लाख 91 हजार 628 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 11 लाख 47 हजार 90 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. वहीं उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 8 लाख 73 हजार 553 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 7 लाख 65 हजार 921 परीक्षार्थियों ने टीईटी परीक्षा दी थी.

पिछले साल की तुलना में बेहतर रिजल्ट रहा है. पिछले साल प्राथमिक स्तर पर 34-35 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर में 11 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए थे.

No comments:

Post a Comment

Facebook