LIC Jeevan Labh Plan: एलआईसी (LIC Policy) जीवन लाभ एक जबरदस्त स्कीम है. इसमें आप हर महीने बस 233 रुपये जमा कर 17 लाख का मोटा फंड आसानी से पा सकते हैं. आइए जानते हैं इस सुपरहिट स्कीम के बारे में.
- यूपी के एडेड माध्यमिक कालेजों में 7268 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, इसी माह डीआइओएस करेंगे सत्यापन
- यूपीटीईटी 2021 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी, 8 प्रश्नों पर मिले समान अंक, आज जारी होगा परिणाम
- योगी सरकार 100 दिन में 25 हजार बेरोजगार को निजी क्षेत्र में दिलाएगी काम
- UPSSSC 100 दिनों में विभिन्न विभाग 21570 पदों पर भर्ती के लिए कराएगा परीक्षा
- इंस्टाग्राम पर यूपी बोर्ड का पेपर बेचन वाला गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
नई दिल्ली: एलआईसी (LIC) समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए शानदार स्कीम पेश करता रहता है. एलआईसी हर वर्ग के लोगों के लिए योजनाएं बनाता है. ऐसे में, अगर आप भी सुरक्षित निवेश के साथ लखपति बनना चाहते हैं तो एलआईसी की पॉलिसी आपके लिए बेहद काम की है. एलआईसी जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh Policy) एक ऐसी ही पॉलिसी है जिसमें आप हर महीने महज 233 रुपये जमा कर 17 लाख का मोटा फंड पा सकते हैं. आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में.
एलआईसी जीवन लाभ
यह एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है जिसका नाम है- जीवन लाभ (LIC jeevan Labh, 936). इस वजह से इस पॉलिसी का शेयर मॉर्केट से कोई संबंध नहीं है. बाजार ऊपर जाए या नीचे इसका असर आपके पैसों पर बिल्कुल नहीं होगा. यानी इस स्कीम में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. यह एक लिमिटड प्रीमियम प्लान (Limited Premium Plan) है. यह प्लान बच्चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी की खरीददारी को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
- UPTET Result 2022 LIVE Updates: यूपीटीईटी रिजल्ट की घोषणा कुछ ही देर में ही updeled.gov.in पर, ये हैं मिनिमम क्वालिफाईंग मार्क्स
- UPTET 2021 Result Live : यूपीटीईटी रिजल्ट आज, लाइफटाइम रहेगी सर्टिफिकेट की वैधता, जानें अपडेट
- UPTET: यूपीटीईटी परीक्षा की फाइनल आंसर-की में 8 प्रश्न गलत, 9 के बदले उत्तर, क्या होगा अंकों का प्रावधान
- आज 2 बजे जारी किए जाएंगे UPTET के परिणाम, इतने प्रतिशत उम्मीदवारों ने पिछले वर्ष की थी परीक्षा पास
पॉलिसी की खासियत
एलआईसी की जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh Plan feature) पॉलिसी मुनाफा और सुरक्षा दोनों ही देती है.
इस पॉलिसी को 8 से 59 साल की उम्र के लोग आसानी से ले सकते हैं.
16 से 25 साल तक पॉलिसी का टर्म लिया जा सकता है.
कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेना होगा.
इसमें अधिकतम राशी की कोई सीमा नहीं है.
3 साल तक प्रीमियम भरने पर लोन की सुविधा भी मिलती है.
प्रीमियम पर टैक्स छूट और पॉलिसी धारक की मृत्यु पर नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस के लाभ मिलते हैं.
नॉमिनी को मिलेगा डेथ बेनीफिट
अगर पालिसी धारक की मृत्यु पालिसी अवधि के दौरान होती है और उसने मृत्यु तक सभी प्रीमियम जमा किया है, तो उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में मृत्यु पर मिलने वाली बीमित रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडीशन बोनस मिलता है. यानी कि नॉमिनी को अतिरिक्त बीमा राशि मिलेगी.