Breaking Posts

Top Post Ad

UPTET: यूपीटीईटी परीक्षा की फाइनल आंसर-की में 8 प्रश्न गलत, 9 के बदले उत्तर, क्या होगा अंकों का प्रावधान

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 की संशोधित उत्तर कुंजी वेबसाइट www.updeled.gov.in पर गुरुवार को जारी कर दी गई. वहीं आज परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे. साथ ही जारी उत्तर कुंजी पर आपत्तियों के आमंत्रण के बाद जारी हुई फाइनल आंसर की में आठ प्रश्न गलत होने के कारण सभी अभयर्थियों को उनके अंक समान दिए जाएंगे. इस तरह आठ अंक अभ्यर्थियों को पहले ही मिल जाएंगे.

फाइनल आंसर की में 9 प्रश्नों के विकल्प बदले गए

इनमे प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों को मनोविज्ञान विषय में एक, अंग्रेजी में तीन और संस्कृत में एक प्रश्न गलत होने के कारण इनके अंक मिलेंगे. वहीं उच्च प्राथमिक में उर्दू में एक, विज्ञान वर्ग में एक और सामाजिक विषय में एक प्रश्न गलत होने के कारण इनके अंक अभियार्थियों को पहले ही मिल जाएंगे. इसके साथ ही फाइनल आंसर की में 9 प्रश्नों के विकल्प भी बदले गए हैं. गौरतलब है कि जारी की गई फाइनल आंसर की 22 अप्रैल तक वेबसाइट पर मौजूद रहेगी. जिसे अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे.

23 जनवरी को हुई थी UPTET की परीक्षा

गौरतलब है कि UPTET परीक्षा का अयोजन पिछले साल 28 नवंबर को किया गया था, लेकिन परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद इसे निरस्त कर दिया गया था. वहीं प्रदेश में चुनाव होने के नाते योगी सरकार ने आनन-फानन में परीक्षा की तिथि घोषित करते हुए 23 जनवरी को इसे संपन्न कराया था. इसके बाद उत्तर कुंजी जारी की गई थी. उत्तर कुंजी पर आपत्तियों के आमंत्रण के बाद 23 फरवरी को संशोधित आंसर-की और 25 फरवरी को परिणाम घोषित होने थे, लेकिन प्रदेश में विधानसभा चुनाव और आचार संहिता लगी होने के कारण परिणाम जारी नहीं हो सके थे. वहीं आज 8 मार्च को UPTET के परिणाम जारी किए जाने हैं.

18 लाख अभ्यर्थी हुए थे शामिल

गौरतलब है कि UPTET के लिए कुल 21,65,179 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 12,91,627 प्राइमरी लेवल और 8,73,552 अपर प्राइमरी लेवल के अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमे से 18,22,112 अभ्यर्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. इनमे 10,73,302 अभ्यर्थियों ने प्राइमरी लेवल व 7,48,810 अभ्यर्थियों ने अपर प्राइमरी लेवल की परीक्षा दी थी.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

No comments:

Post a Comment

Facebook