Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आज 2 बजे जारी किए जाएंगे UPTET के परिणाम, इतने प्रतिशत उम्मीदवारों ने पिछले वर्ष की थी परीक्षा पास

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड आज अपनी वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के परिणाम की घोषणा करेगा. जो उम्मीदवार यूपीटीईटी की परीक्षा में शामि​​ल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे. इस परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को यूपी के 75 जिलों में किया गया था.

परीक्षा की पहली आंसर की 27 जनवरी को जारी की गई थी. जिसके बाद 07 अप्रैल को परीक्षा की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई. अगर हम कट-ऑफ की बात करें तो सामान्य उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ कुल 150 अंकों का 60 प्रतिशत है जो कि 90 अंक है. वहीं, एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 55 फीसदी यानी 82.5 अंक है.

पिछले वर्ष हुई यूपीटीईटी परीक्षा के पास परसेंटेज की अगर हम बात करें तो प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए कुल 1083016 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 990744 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए थे. जबकि 2,94,635 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी. इसके अलावा उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 573322 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से 523972 उपस्थित हुए थे और कुल 60068 उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी. इस हिसाब से प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 29.74 फीसदी उम्मीदवार पास हुए थे. जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 11.46 फीसदी उम्मीदवार ही पास हो सके थे. इस बार देखने वाली बात होगी कि परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में इजाफा होगा या इस बार भी परसेंटेज पिछले साल की तरह ही रहेगा.

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
  • यूपीटीईटी टैब पर क्लिक करें.
  • यूपीटीईटी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • एक लॉगिन पेज दिखाई देगा.
  • अपना रोल नंबर / पंजीकरण संख्या और कैप्चा दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें.

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts