Advertisement

“ऑनलाइन सेवा पुस्तिका लागू, चयन वेतनमान में ऑफलाइन फिक्सेशन की जिद क्यों?”

 *चयन वेतनमान---* 

मुख्यमंत्री कार्यालय, कार्यालय अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन व महानिदेशक कार्यालय से पत्र जारी कर  *भौतिक सेवा पुस्तिका* को *निस्प्रयोज्य* कर दिया गया है।

बहुत से जनपद में *चयन वेतनमान* का आदेश आने के बाद शिक्षकों की *ऑनलाइन सेवा पुस्तिका* में अंकित दर्ज करते उसी माह से *पोर्टल को UPDTAE* कर वेतन निर्गत कर दिया गया।

 *कुछ जनपदों* में अलग ही मांग चल रही है  चयन वेतनमान आदेश आने के बाद *ऑफ लाइन सर्विक बुक* में *फिक्सेशन* BEO से करवाओ और फिर वेतन के साथ चयन वेतनमान लागू करेगे।

अभी हाल ही  में *एक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी*  चयन वेतनमान के भौतिक सेवा पुस्तिका के लिये आदेश जारी किया था लेकिन अगले ही दिन अपने आदेश को *पलटना* पड़ा।

UPTET news