Advertisement

प्रभारी प्रधानाध्यापक की तैनाती हेतु सहमति विकल्प पत्र: महत्वपूर्ण सूचना

 बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रभारी प्रधानाध्यापक (प्र0अ0) के पद पर तैनाती के लिए संबंधित शिक्षकों से सहमति विकल्प पत्र (Consent Option Form) आमंत्रित किया जाता है। यह प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से योग्य और इच्छुक शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपनाई जाती है।

सहमति विकल्प पत्र केवल उन्हीं शिक्षकों द्वारा भरा जाना चाहिए जो निर्धारित योग्यता, वरिष्ठता एवं सेवा शर्तों को पूर्ण करते हों और प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य करने के लिए इच्छुक हों।


सहमति विकल्प पत्र में सामान्यतः शामिल बिंदु

  • शिक्षक का नाम

  • वर्तमान विद्यालय का नाम व यू-डायस कोड

  • पदनाम (सहायक अध्यापक)

  • नियुक्ति तिथि

  • शैक्षिक व प्रशिक्षण योग्यता

  • वरिष्ठता क्रमांक (यदि उपलब्ध हो)

  • प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में तैनाती हेतु स्पष्ट सहमति/असहमति

  • हस्ताक्षर व तिथि


प्रभारी प्र0अ0 तैनाती हेतु सहमति विकल्प पत्र (प्रारूप)

सेवा में,
खंड शिक्षा अधिकारी / जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
जनपद ——————

विषय: प्रभारी प्रधानाध्यापक की तैनाती हेतु सहमति विकल्प पत्र के संबंध में।

महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं
नाम —————————————
पद — सहायक अध्यापक
विद्यालय ————————————
यू-डायस कोड —————————
नियुक्ति तिथि ————————

आपके कार्यालय द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक की तैनाती के संबंध में मांगी गई सहमति के क्रम में यह अवगत कराना चाहता/चाहती हूँ कि—

☐ मैं प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनाती के लिए सहमत हूँ
☐ मैं प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनाती के लिए सहमत नहीं हूँ

मैं प्रमाणित करता/करती हूँ कि उपरोक्त विवरण सही है।

भवदीय
हस्ताक्षर —————————
नाम ———————————
मोबाइल नंबर ———————
दिनांक ————————


महत्वपूर्ण निर्देश

  • सहमति पत्र निर्धारित समय-सीमा में संबंधित कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा।

  • असत्य जानकारी पाए जाने पर तैनाती निरस्त की जा सकती है।

  • अंतिम निर्णय विभागीय नियमावली एवं प्रशासनिक आवश्यकता के अनुसार लिया जाएगा।

UPTET news