Advertisement

TGT-PGT 2022 परीक्षा तिथि और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती विवाद पर आयोग अध्यक्ष से मिले अभ्यर्थी, सौंपा ज्ञापन

लखनऊ। टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन वर्ष 2022 की परीक्षा तिथि घोषित करने और असिस्टेंट प्रोफेसर विज्ञापन संख्या-51 से जुड़े विवादों को लेकर प्रतियोगी छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शीतला प्रसाद ओझा ने किया। छात्रों ने भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता की कमी और लंबित निर्णयों को लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराईं।


गेट नंबर-1 पर छात्रों से संवाद, जल्द निर्णय का भरोसा

आयोग अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार स्वयं बाहर आए और गेट नंबर-1 के सामने छात्रों से संवाद कर ज्ञापन स्वीकार किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और जल्द ही प्रेस विज्ञप्ति व आयोग की वेबसाइट के माध्यम से स्थिति स्पष्ट की जाएगी।

“प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियमानुसार होगी। सूचना समय पर वेबसाइट और प्रेस के माध्यम से दी जाएगी।”
डॉ. प्रशांत कुमार, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग


ज्ञापन में रखी गईं 6 प्रमुख मांगें

छात्रों की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से ये मांगें शामिल रहीं:

  1. असिस्टेंट प्रोफेसर विज्ञापन संख्या-51 में

    • अंतिम संशोधित उत्तरकुंजी जारी किए बिना परिणाम घोषित किए जाने पर आपत्ति

  2. परिणाम निर्माण में रिटायर कर्मचारी की भूमिका की जांच

  3. TGT–PGT 2022 परीक्षा तिथि शीघ्र घोषित करने की मांग

  4. परीक्षा नियंत्रक को आयोग से हटाने की मांग

  5. TGT के नए विज्ञापन में प्राविधिक कला विषय के अभ्यर्थियों को एक अवसर

  6. प्रशिक्षित स्नातक (TGT), प्रवक्ता (PGT) और असिस्टेंट प्रोफेसर के नए विज्ञापन जल्द जारी करने की मांग


TGT 2026 में प्राविधिक कला शामिल करने की मांग तेज

प्रतिनिधिमंडल ने TGT 2026 के प्रस्तावित नए विज्ञापन में प्राविधिक कला विषय को शामिल करने की भी जोरदार मांग की।
शीतला प्रसाद ओझा ने कहा कि:

  • पूर्व नियमावली में प्राविधिक कला विषय शामिल था

  • 2023 के अधिनियम में इसे बाहर कर दिया गया

  • इससे एक लाख से अधिक अभ्यर्थी प्रभावित होंगे

छात्रों ने शासन और आयोग से एक बार अवसर देने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि मांगें न मानी गईं तो वे न्यायालय से लेकर सड़क तक आंदोलन करेंगे।


प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल

इस दौरान राहुल पांडेय, विनोद चौरसिया, नीरज मिश्र, आशुतोष मिश्र, संदीप कुमार, प्रभाकर सिंह, दिनेश लाल यादव, रजनी मिश्र, विशाल सिंह सहित कई प्रतियोगी छात्र मौजूद रहे।

UPTET news