शिक्षण संस्थानों में 26 को मनेगा संविधान दिवस : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद (ब्यूरो)। भारतीय संविधान में 26 नवंबर के महत्व को रेखांकित करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से शिक्षण संस्थानों में गोष्ठी एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
मंत्रालय की ओर से इस दिवस को संविधान दिवस के तौर मनाने का निर्देश विश्वविद्यालय, स्कूल-कॉलेजों सहित सभी प्रकार के शिक्षण संस्थानों को दिया गया है।
संविधान सभा की ओर से भारतीय संविधान 26 नवंबर 1949 को अंगीकार किए जाने और 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू किया गया था। भारत सरकार ने इस वर्ष से 26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया है। सीबीएसई की ओर से स्कूलों से प्रात:कालीन सत्र में गोष्ठी के माध्यम से संविधान के बारे में जानकारी देने को कहा है। इसमें संविधान की मूल भावना की जानकारी देने के साथ पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
क्लास टीचर अपनी-अपनी कक्षा से प्रतियोगिता के तीन सर्वश्रेष्ठ बच्चों के नाम चुनकर कला शिक्षक को सौपेंगे। स्कूल के प्रधानाचार्य उसी दिन अंत में विजेता छात्रों के नाम घोषित करेंगे। सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को संविधान दिवस का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। सीबीएसई ने स्कूल केप्रमुखों से इस कार्यक्रम को हर हाल में कराने को कहा है सीबीएसई के अतिरिक्त निदेशक सुगंध शर्मा की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि प्रधानाचार्य 200 शब्दों की एक रिपोर्ट कार्यक्रम के फोटो के साथ सीबीएसई को प्रेषित करेंगे।
सीबीएसई ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों से पोस्टर प्रतियोगिता एवं गोष्ठी कराने को कहा

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC