जद्दोजहद के बाद मिला नियुक्ति पत्र, खिले चेहरे : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, लखीमपुर : काफी जद्दोजहद के बाद शनिवार को प्रशिक्षु-शिक्षकों को पत्र मिल ही गए। अल-सुबह बेसिक कार्यालय में नियुक्ति पत्र पाने की आस में खड़े प्रशिक्षुओं को दो बजे के बाद पक्की नौकरी की चिट्ठी क्या मिली मानो पूरा जहान मिल गया हो।
जिले में 3300 प्रशिक्षु-शिक्षकों को पत्र दिये जाने हैं। शनिवार को अधिकांश प्रशिक्षुओं ने महराजनगर स्कूल पहुंचकर काउंटरों पर अपना नियुक्ति पत्र लिया। 3300 प्रशिक्षुओं में करीब 1300 महिला प्रशिक्षु शामिल हैं। महिलाओं व विकलांगों को उनका मनचाहा स्कूल देने के लिए विकल्प लिया गया था, लेकिन पुरुष वर्ग में रोस्टर लागू कर दिया। रोस्टर लगने से पुरुष प्रशिक्षुओं की खुशियों पर ग्रहण लग गया। रोस्टर लगने से जो प्रशिक्षु मितौली ब्लॉक में था वह सौ किलोमीटर दूर पलिया ब्लॉक पहुंच गया। मनचाहा स्कूल न मिलने और बहुत दूर स्कूल मिलने को लेकर पुरूष प्रशिक्षुओं ने हंगामा करने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रशिक्षुओं को रोस्टर नियम का हवाला देकर शांत करा दिया गया। शनिवार को देर शाम छह बजे तक प्रशिक्षुओं को पत्रों का वितरण किया गया।1आठ काउंटरों पर मिली चिट्ठी1प्रशिक्षुओं को देने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निकट महराजनगर स्कूल में आठ काउंटर बनाए गए। जहां प्रशिक्षुओं को का आदेश दिया गया। 1 देने से पहले प्रशिक्षुओं से एक पहचान-पत्र व इससे पहले मिला नियुक्ति का आदेश लिया गया और उसका सत्यापन करने के बाद पत्र दिया गया। महिला प्रशिक्षुओं के संग उनके परिजन आने के कारण स्कूल में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके लिए पुलिस बल को भी बुलाना पड़ा। स्कूल के बाहर कार व मोटरसाइकिल खड़ी हो जाने से रोडवेज बस स्टैंड रोड कुछ देर के लिए जाम भी हो गई।नियुक्ति पत्र लेने के लिए उमड़ी भीड़ जागरणल्ल दो बजे के बाद शुरू हुआ नियुक्ति पत्रों का वितरण1ल्ल 33 प्रशिक्षु शिक्षकों को देने हैं पत्र
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC