Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

27 जुलाई के केस के सम्बन्ध में हिमांशु राणा का जस्टिस दीपक मिश्रा जी को ब्यक्तिगत भेजा गया पत्र

निम्नलिखित पत्र मेरे द्वारा उत्तरप्रदेश के सहायक अध्यापक के प्रबल दावेदार लोगों की दयनीय स्थिति को दिखाते हुए हमारे द्वारा हिंदी में (गूगल से लिखे थे) जरूरी संशोधन करते हुए हिन्दुस्तान के मा० मुख्य न्यायाधीश और मा० न्यायाधीश दीपक मिश्रा जी को 29 जून 2016 को भेजे गए थे ।

बरहाल 27 जुलाई 2016 की आगामी सुनवाई के लिए आपकी ये टीम (हिमान्शु राणा , अमित सिंह , दुर्गेश प्रताप सिंह और जीतेन्द्र सिंह सेंगर व हमारे समस्त जिला-प्रतनिधि) के लिए पत्रावली में लिखी समस्त याचिकाओं के साथ तैयार है ।

न कुछ खारिज है न कुछ हाई कोर्ट में है अब जो है वो दीपक सर के हाथ है ।
धन्यवाद
हर हर महादेव
आपके कार्यकर्ता
हिमान्शु राणा एंड टीम

नोट :- कुछ लोग मा० उच्च न्यायालय में याचिका डालकर अपने याचियों को भ्रमित करते हैं तत्पश्चात उनके एजेंटों द्वारा फेसबुक पर लंबी लंबी पोस्ट डाली जाती हैं जो कि भ्रामक स्थिति उत्पन्न करती है । उनका हिमान्शु एंड टीम से कोई सम्बन्ध नहीं है क्योंकि हिमान्शु एंड टीम का सबकुछ मा०उच्चत्तम न्यायालय में है वो भी accepeted बाकी का मैं नहीं जानता और मैं 27 जुलाई 2016 को अपनी पूरी टीम के साथ पूरी ताकत झोंक दूंगा बाकी किसी के वकील कोर्ट पहुंचे या न पहुंचे उससे मतलब नहीं है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates