latest updates

latest updates

बेसिक विद्यालय प्रात: आठ बजे की बाजाय सात से 12 बजे तक खोले जाने के निर्देश

बीसलपुर: खंड शिक्षा अधिकारी ने संकुल प्रभारियों की बैठक लेकर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में छात्र छात्रओं के किए गए प्रवेश की समीक्षा की तथा दो दिन के अंदर अधिक से अधिक विद्यार्थियों के प्रवेश कर पन्द्रह जुलाई को प्रत्येक विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाए जाने के कड़े निर्देश दिए हैं।
बुधवार को कार्यालय में संकुल प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी उमेश गौतम ने कहा है कि प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने को लेकर काफी गंभीर है। शहर से लेकर गांव गांव में उन सभी बच्चों का विद्यालयो में प्रवेश कराना है, जो गरीबी के कारण विद्यालयों में पढ़ने नहीं आते हैं। उन्होंने कक्षा से कक्षा आठ तक दो दिन के अंदर छात्र छात्रओं का अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश कर पन्द्रह जुलाई को प्रत्येक प्राइमरी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन विद्यालयों मे प्रवेश उत्सव नहीं मनाया जायेगा वहां के प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने विद्यालय परसरों में पौधारोपण कर उनकी देख रेख करने, विद्यालयों में अनुशासित ढंग से अध्यापन कार्य कराए जाने सहित कई आवश्सक निर्देश दिए साथ ही जानकारी दी कि बेसिक विद्यालय प्रात: आठ बजे की बाजाय सात से दुपहर बरह बजे तक खोले जायगे। बैठक में एबीआरसी रामऔतार गंगवार, संकुल प्रभारी दिवाकर बाजपेई, विशाल, पोशाकीलाल, आदिल खां, द्वारिका प्रसाद, भूवेन्द्रवीर सहित क्षेत्र के सभी संकुल प्रभारी मौजूद थे।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates