Breaking Posts

Top Post Ad

महज 80 हजार सीटों पर तीन लाख 63 हजार से अधिक दावेदार

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बीटीसी का प्रशिक्षण लेकर शिक्षक बनने वाले दावेदारों की संख्या लाखों में है। 2015 सत्र के लिए करीब 80 हजार सीटों पर तीन लाख 63 हजार से अधिक दावेदार सामने आए हैं।
  • खुशखबरी : खत्म हुआ इंतजार, नए वेतन आयोग के हिसाब से अगस्त में मिलेगी सैलरी! नोटिफिकेशन इसी हफ्ते या अगले हफ्ते होगा जारी!
  • बेसिक विद्यालय प्रात: आठ बजे की बाजाय सात से 12 बजे तक खोले जाने के निर्देश
  • जिलों में अटकी 72825 भर्ती की स्टेटस रिपोर्ट , अब तक केवल 22 जिलों से रिपेार्ट
  • Photo graph : 27 जुलाई 2016 को होने वाली सुनवाई के लिए केस के लिए विस्तृत चर्चा : Himanshu Rana
  • अब आवेदन में त्रुटि संशोधन एवं आवेदन पत्रों की जांच के बाद काउंसिलिंग के जरिए मेधावी युवाओं को दाखिला दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 22 सितंबर से सत्र का शुभारंभ किया जाना है। प्रदेश में बीटीसी 2015 सत्र के लिए अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन लिए जाने की तैयारी थी, लेकिन यह प्रक्रिया 23 जून से शुरू हो सकी। बीते 11 जुलाई तक पांच लाख 756 युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 14 जुलाई रही है।
    गुरुवार शाम तक करीब तीन लाख तिरसठ हजार युवाओं ने फीस जमा कर दिया था। अब 18 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करके प्रिंट आउट निकाला जा सकेगा। साथ ही 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन में संशोधन हो सकेगा। तैयारी है कि यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगस्त से काउंसिलिंग कराई जाएगी, ताकि हर हाल में 22 सितंबर से नए सत्र की शुरुआत हो सके।
    https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjMi2Vwff73P719z2VpKExKpPuENYRloABUsrm7h812LhyphenhyphenHr4bDUGnFMGmiulha0VTHl8fI875dG5GJQ9BI2hfgIwpthqpZ93jkkEaJNeEEreAS2sI45d-h-NJkhQCSEL0wuT4bW-3q7ieo/s1600/btc.pnghttp://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
    2013 का अंकपत्र 16 को होगा जारी : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के रजिस्ट्रार नवल किशोर ने बताया कि बीटीसी 2013 चतुर्थ बैच का अंक पत्र 16 जुलाई को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
    sponsored links:
    ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

    No comments:

    Post a Comment

    Facebook