शिक्षक भर्ती के लिए देनी पड़ सकती है लिखित परीक्षा

गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में लंबे समय से अटकी पड़ी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ने लगी है। आवेदन पत्रों की छंटाई के बाद रविवार को विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद नियुक्ति
प्रक्रिया पर चर्चा करेगी।
अंतिम निर्णय इस बात पर होना है कि चयन के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की प्रणाली अपनाई जाए अथवा पूर्ववत केवल साक्षात्कार के आधार पर ही चयन हो। दरअसल आवेदन पत्रों की बड़ी संख्या को देखते हुए पिछली कार्यपरिषद बैठक में कुछ सदस्यों ने द्विस्तरीय चयन प्रक्रिया अपनाए जाने का सुझाव दिया था। विश्वविद्यालय में शैक्षिक संवर्ग के रिक्त करीब 203 पदों के लिए 5000 से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। रविवार का दिन विश्वविद्यालय के तीन दर्जन से अधिक शिक्षकों के लिए खास होने वाला है। दरअसल कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत पदोन्नति के लिए पिछले दिनों संपन्न साक्षात्कारों के परिणाम भी इसी बैठक में सार्वजनिक होने हैं। विधि विभाग को छोड़ अन्य सभी विभागों के शिक्षकों ने योग्यतानुसार असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर पद के लिए साक्षात्कार दिए हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines