Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

तीन शिक्षक निलंबित, बीईओ को दी गई प्रतिकूल प्रविष्टि, कई माह से गैरहाजिर शिक्षिका का निकल रहा था वेतन

हरदोई, जागरण संवाददाता : डीएम विवेक वाष्र्णेय ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर एवं लापरवाही बरतने वाले तीन शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश दिया है। जबकि स्कूलों के निरीक्षण में लापरवाही मिलने पर बावन के खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।

डीएम के निर्देश पर पिछले दिनों कराए गए निरीक्षण में बावन के प्राथमिक विद्यालय बेहटी में सहायक अध्यापक अनीता यादव अनुपस्थित पाई गई। साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि अनीता यादव कई माह से गायब चल रही हैं। यदा-कदा ही आती हैं और अपना वेतन भी लेती है।

प्रकरण की गंभीरता को द्रष्टिगत सहायक अध्यापक अनीता यादव एवं इसमें संलिप्त प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव, शंकुल प्रभारी संतोष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।डीएम ने स्कूलों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने पर बावन के खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि शिक्षा गुणवत्तापूर्ण हो। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। आकस्मिक निरीक्षण में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके विरुद्ध निलंबन एवं बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates