Transfer News : 50 फीसद से अधिक परिषदीय शिक्षकों को खींच रही राजधानी की चमक

अंबेडकरनगर : जनपद में तीन साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को गैरजनपदीय तबादला हासिल करने का मौका दिया जा रहा है। लिहाजा जिले के परिषदीय विद्यालयों में तैनात 88 शिक्षकों ने गैरजनपदीय विद्यालयों में तबादला हासिल करने के लिए आवेदन किया है। खास बात है कि तबादले की इस सूची में 50 फीसद से अधिक शिक्षकों को राजधानी की चकाचौंध खींच रही है।
यही वजह है कि शिक्षकों ने प्राथमिकता पर लखनऊ तथा राजधानी के आसपास के जिलों में तैनाती पाने को आवेदन किया है।

गौरतलब है कि शासन से गैरजनपदीय तबादले के लिए मौका दिए जाने के बाद इन दिनों बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक गैरजनपद कूच करने की तैयारी में जुट गए हैं। इसके तहत अभी तक करीब 88 शिक्षकों ने गैरजनपद स्थानांतरण के लिए आवेदन किया है।

शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में गैरजनपदीय तबादला चाहने वाले शिक्षकों की काउंसि¨लग आयोजित की गई। इसकी कमान संभाल रहे खंड शिक्षा अधिकारी अशोक गौतम के साथ कमलेश यादव ने शिक्षकों की जनपद में तैनाती समेत अभिलेखों का काउंसि¨लग में अवलोकन किया। इस दौरान अधिकांश शिक्षकों ने लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर समेत राजधानी और इसके नजदीक के जनपदों में तैनाती चाही है।
शनिवार की काउंसि¨लग में सम्मलित नहीं हो सके शिक्षकों को आगामी 18 जुलाई को भी काउंसि¨लग में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेएन ¨सह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार को जिला कार्यालय में अपराह्न दो बजे के बाद काउंसि¨लग का आयोजन किया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines