25 हजार मानदेय देने को गरजे अनुदेशक: महिला अनुदेशकों को प्रसूति अवकाश, स्थानांतरण की सुविधा समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर उच्च प्राथमिक अनुदेशक

महिला अनुदेशकों को प्रसूति अवकाश, स्थानांतरण की सुविधा समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को अनुदेशकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। जुलूस निकाल कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
जिला पंचायत परिसर में हुई सभा को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भोलानाथ पांडेय ने कहा कि अनुदेशकों को नियमित और छात्र संख्या की बाध्यता समाप्त हो।
अनुदेशकों को स्वयं नवीनीकरण की सुविधा दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार अनुदेशकों की मांगों पर विचार नहीं करती है तो चार अक्टूबर को लखनऊ में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। कहा कि सरकार अनुदेशकों की मांगों पर विचार नहीं करती है तो आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। महामंत्री सुनील शुक्ल ने अनुदेशकों को 25 हजार मानदेय देने की मांग की। सभा समाप्ति के बाद अनुदेशकों ने जुलूस की शक्ल में पहुंचकर मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में अखिलेश प्रताप, दिलीप सिंह, राजेश कुशवाहा, संदीप सिंह, आदर्श कुमार, सीता कुशवाहा, शिव पूजन, आदर्श कुमार, पंकज सिंह आदि रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines