Breaking Posts

Top Post Ad

असमायोजित शिक्षामित्रों के हक के लिए 26 सितंबर को विशाल धरना-प्रदर्शन

सहारनपुर : आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष अंजू कश्यप ने कहा कि असमायोजित शिक्षा मित्रों के हक के लिए 26 सितंबर को विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने जिला व ब्लाक इकाई में कुछ पदों पर फेरबदल भी किया।

गांधी पार्क स्थित नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि समायोजन से वंचित रहे शिक्षा मित्रों को 30 हजार मानदेय दिया जाना चाहिए। जल्द समायोजन की मांग को 26 को होने वाले विशाल धरना-प्रदर्शन के बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
उन्होंने जिला व ब्लाक इकाई में कुछ पदों पर फेरबदल किया। मो. तहसीन व रामकुमार को जिला कोषाध्यक्ष, जसवीर ¨सह को जिला महासचिव, ब्लाक रामपुर मनिहारान से संजय पुंडीर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देवीदयाल को उपाध्यक्ष, नानौता से अशोक पुंडीर को ब्लाक अध्यक्ष, नगर सहारनपुर से मो.आरिफ नगर अध्यक्ष, ब्लाक पुवांरका से नैन ¨सह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ब्रहमदत्त को उपाध्यक्ष बनाया गया। मनोज, जसबीर, जुल्फान अहमद, जनक ¨सह, निरंजन कश्यप, अमित शर्मा, रामकुमार, अनुराधा, मीनाक्षी, शरणदीप कौर, रविकांत यादव, शिव कुमार, बृजपाल, टीटूराम, पूजा, विकास शर्मा, हरप्रीत कौर, रीना शर्मा, अंजली, बीनू, कालू ¨सह व सुनील थे।
वर्मा जिला मंत्री बने

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष नाथीराम कांबोज ने जनता इंटर कालेज नागल के प्रधानाचार्य शिव कुमार को परिषद का जिलामंत्री मनोनीत किया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook