लखनऊ.समाजवादी पार्टी में खेमेबंदी शांत नहीं होते देख पार्टी
चीफ मुलायम सिंह यादव ने बेटे और सीएम अखिलेश यादव को कड़ी फटकार लगाई।
मुलायम ने यहां तक कह दिया कि अगर अखिलेश मेरा बेटा नहीं होता तो उन्हें
कोई भी मंजूर नहीं करता। वे चाचा शिवपाल से जलते हैं।
- 11 शिक्षक निलंबित, तीन पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई
- प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 : 10वीं अंतिम सूची न प्रकाशित होने से मचा घमासान
- स्कूल न जाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं पर गाज गिरना शुरू
- राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति महोदय से भेंट : मांगों का एक ज्ञापन सौंपा : अरशद अली
- 12 sep बेसिक शिक्षामंत्री व बेसिक शिक्षा के उच्च अधिकारियों से मुलाकात वार्ता का सार : Ganesh Dixhit
- 72825 में 60 फीसदी वालो से भी दूर नही मास्टरी की नौकरी
-
मुलायम शनिवार को पार्टी वर्कर्स से काफी नाराज दिखे। उन्होंने डांटते हुए
कहा- "यह तमाशा नहीं चलेगा। 2014 में अखिलेश की सारी बातें मानी थी, लेकिन
पार्टी 5 सीटें ही जीत पाई। शर्मिंदा किसने किया? मैंने या अखिलेश ने?"
- "अखिलेश को दोबारा एसपी की प्रदेश यूनिट का प्रेसिडेंट नहीं बनाया जा सकता है।"
- "मैंने पार्टी को खून से सींचा है। शिवपाल ने पार्टी के लिए काफी कुछ झेला और त्याग किया है।"
- "अखिलेश और शिवपाल के रिश्ते पहले से ठीक नहीं हैं। अखिलेश गलत फैसले भी ले सकते हैं। मेरे पास गलतियां सुधारने का हक है।"
पहले प्रदर्शन, फिर साथ चाय पी चाचा-भतीजे ने
- शनिवार को अखिलेश समर्थक एसपी ऑफिस के अलावा शिवपाल के घर के सामने भी जमा हुए और उन्हें फिर प्रदेश प्रेसिडेंट बनाने की मांग करने लगे।
- शनिवार को अखिलेश समर्थक एसपी ऑफिस के अलावा शिवपाल के घर के सामने भी जमा हुए और उन्हें फिर प्रदेश प्रेसिडेंट बनाने की मांग करने लगे।
- मुलायम ने अखिलेश को फोन कर समर्थकों को हटाने के लिए कहा। बाद में अखिलेश अपने चाचा के घर चाय पीने पहुंचे।
- इस दौरान अखिलेश ने मीडिया से कहा- "मैं चाचा को बधाई देने आया हूं।"
अखिलेश बोले- सेल्फ गोल नहीं करता
- शिवपाल के घर चाय पीकर लौटे अखिलेश ने कहा- " मैं कभी सेल्फ गोल नहीं करता। मैंने पॉलिटिक्स के साथ काम करके दिखाया है।"
- शिवपाल के घर चाय पीकर लौटे अखिलेश ने कहा- " मैं कभी सेल्फ गोल नहीं करता। मैंने पॉलिटिक्स के साथ काम करके दिखाया है।"
- हालांकि, गायत्री प्रसाद प्रजापति को वापस लेने और शिवपाल यादव को पीडब्ल्यूडी विभाग नहीं देने के सवाल उन्होंने टाल दिए।
-
बता दें कि अखिलेश और शिवपाल के विवाद के बाद मुलायम ने पार्टी ऑफिस में
शिवपाल को विभाग लौटाने का एलान किया था। अखिलेश ने शिवपाल को उनके पहले के
विभाग के साथ 2 नए विभाग सौंपे हैं।
- पीडब्ल्यूडी विभाग
उन्होंने अपने पास रखा है। शिवपाल के पास चिकित्सा, शिक्षा, आयुष और लघु
सिंचाई विभाग भी होंगे। गायत्री प्रजापति के लिए भी जल्द ही मंत्रिमंडल
विस्तार किया जााएगा।
असल में शिवपाल का कद घटा, अखिलेश हुए ताकतवर
- मुलायम दो दिन से ऐसा दिखा रहे हैं जैसे अखिलेश पर बहुत ज्यादा सख्ती हो रही है। लेकिन प्रदेशाध्यक्ष बनने के बावजूद शिवपाल का कद लगातार घट रहा है।
- मुलायम दो दिन से ऐसा दिखा रहे हैं जैसे अखिलेश पर बहुत ज्यादा सख्ती हो रही है। लेकिन प्रदेशाध्यक्ष बनने के बावजूद शिवपाल का कद लगातार घट रहा है।
- प्रदेशाध्यक्ष के बदले मुलायम ने अखिलेश को युवा प्रकोष्ठों का राष्ट्रीय प्रभारी बना दिया।
- अखिलेश सपा के राज्य संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी बन गए हैं। टिकट बांटने के फैसले यही बोर्ड करता है।
- अखिलेश भी यही भूमिका चाहते थे। मुलायम की तमाम सख्ती के बाद भी उन्होंने शिवपाल को पीडब्ल्यूडी विभाग नहीं लौटाया।
अब अखिलेश के वफादारों को हटाने में जुटे शिवपाल
- पीडब्ल्यूडी विभाग नहीं मिलने से खफा सपा प्रदेशाध्यक्ष शिवपाल ने अखिलेश पर पलटवार शुरू कर दिए।
- उन्होंने अखिलेश के वफादार कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी को प्रवक्ता के पद से हटा दिया।
- अब एमएलसी अंबिका चौधरी प्रवक्ता होंगे। वहीं, मंत्री अरविंद सिंह गोप को भी राज्य महासचिव पद से हटा दिया।
- Big Breaking : 1 लाख 5 हजार शिक्षको की ट्रेनिंग होगी बेकार
- अति महत्वपूर्ण सूचना आप सभी के लिए : परिषदीय अध्यापकों को देय अवकाशों के सम्बन्ध में बीएसए झाँसी द्वारा आरटीआई के तहत दी गयी सूचना
- चचा को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया 2012 में फिर ? : Himanshu Rana
- देखते हैं कि सरकार क्या काउंटर दाखिल करती है : 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती
- 16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती में जारी किए गए नियुक्तिपत्र
- नयी शिक्षा नीति में संविदा शिक्षकों को बाहर करने की बात कही गयी: देखें नयी शिक्षा नीति
- चुनाव से पहले टीईटी एग्जाम करवाने की तैयारी
- शिक्षक, पीईटी, जूनियर क्लर्क कम डीईओ के कई पदों पर वैकेंसी : अंतिम तिथि 22 सितम्बर 2016
- यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार की तरह गर्माया आरक्षण का मसला : यूपी के शिक्षकों और राज्य कर्मचारियों का सवाल. तो भाजपा है सवर्ण विरोधी
- अगले हफ्ते सहायक अध्यापकों को प्रमोशन का तोहफा
- 13 तारीख को लखनऊ के आलिशान होटल में मीटिंग करने वाले नेताओं की हकीकत एक बार फिर सामने आ गयी : Amarnath Shukla
- शिक्षा में आरक्षण की नीति में कोई बदलाव नहीं, मानव संसाधन मंत्री ने कहा- 20 लाख से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली
- हर तारीख पर शिक्षा मित्रों का पक्ष कोर्ट मे मजबूती से रखने के लिये बिना कोई रिस्क लिये uppsms गम्भीर
- NCTE की गाइडलाइंस देश के बेरोजगारों के साथ मजाक , दिए बेरोजगारों को खून के आंसू
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments