अवशेष शिक्षामित्रों के समायोजन पर सुनवाई आज, सभी तैयारियां पूर्ण: गाजी इमाम आला

26 सितम्बर को यानि आज होगी अवशेष शिक्षामित्रो के समायोजन केस पर सुनवाई।सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।रिट पेटिसन नं 734/2016 की सुनवाई कोर्ट नं तीन सिरीयल नं 15 में जस्टिस दीपक मिश्रा जी व जस्टिस यू यू ललित जी सुनवाई रखेंगें।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का पुरा प्रयास है कि मा सुप्रीम कोर्ट से समायोजन पर अन्तरिम आर्डर मिल सके।
बरिष्ठ अधिवक्ताओं बिफिंग करा दिया गया है।
कल मा सुप्रीम कोर्ट में, गंगादीन वर्मा व अन्य वनाम यूनियन आफ इंडिया एण्ड अदर के की सुनवाई में संगठन के तरफ से बरिष्ठ अधिवक्ता खड़े होगें।
(1) श्री अमित सिब्बल जी (सिनिअर अधिवक्ता)
(2)श्री मनोज प्रसाद जी (सिनिअर अधिवक्ता व बरिष्ठ सदस्य सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन)
(3) श्री अजय श्रीवास्तव (अधिवक्ता)
(4) कामाच्छी एस मेहलवाल (अधिवक्ता)
सरकार व परिषद से खड़े रहेंगें:-
(5) एम आर शमशाद जी (अधिवक्ता)
(6) श्री अभिषेक श्रीवास्तव जी (अधिवक्ता)
इन अधिवक्ताओ के दृारा कल मा सुप्रीम कोर्ट में समायोजन के लिए अपने पक्ष को मजबूती से रक्खेगें।
गाजी इमाम आला (प्रदेश अध्यक्ष)
शिवकुमार शुक्ला (प्रदेश संरक्षक)
रमेश मिश्रा (प्रदेश कोषाध्यक्ष)
गंगा दीन वर्मा (प्रदेश सचिव)
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines