पीसीएस मुख्य परीक्षा टालने के लिए आंदोलन की तैयारी

अदालत का फैसला आने तक पीसीएस-2016 मुख्य परीक्षा स्थगित करने को लेकर प्रतियोगी छात्र आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं। छात्रों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को इसके लिए ज्ञापन दिया।
आयोग को चेतावनी दी गई है कि 72 घंटे के भीतर यदि इस बारे में फैसला न किया गया तो प्रतियोगी छात्र सड़क पर उतर आएंगे। पीसीएस-2016 की मुख्य परीक्षा 20 सितंबर से प्रस्तावित है।
 यह इलाहाबाद और लखनऊ में होगी। प्रतियोगी छात्रों ने इसकी प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए सवालों को लेकर याचिका दाखिल कर रखी है। छात्र इस परीक्षा के 18 प्रश्नों से असंतुष्ट हैं और हाईकोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने इसी सबंध में आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन दिया है कि मुकदमे का फैसला आने तक मुख्य परीक्षा को लंबित किया जाए।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines