स्वरोजगार योजना के दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया शुरू

युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना में दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। 21 सितंबर से कटरा स्थित जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र से आवेदन पत्र मिलने शुरू हो गए हैं। एक अक्टूबर तक आवेदन पत्र मिलेंगे और जमा होंगे।
1जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के उपायुक्त उद्योग अजय कुमार चौरसिया ने बताया कि पहले चरण में जुलाई माह में आवेदन पत्र मांगे गए थे। टास्क फोर्स कमेटी द्वारा अभ्यर्थियों का चयन करके उनकी ऋण पत्रवलियां बैंकों को भेजी गई हैं। कई ऋण पत्रवलियां कुछ कमियों के कारण स्वीकृति नहीं हो पाई हैं। इसलिए दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष के युवा उठा सकते हैं। योजना में उद्योग स्थापना हेतु 25 लाख और सेवा क्षेत्र की इकाई की स्थापना के लिए 10 लाख रुपये मिलते हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines