Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फाइलों में उलझी शिक्षकों की नियुक्ति, अभ्यर्थी विभाग में चक्कर काट रहे

फाइलों में उलझी शिक्षकों की नियुक्ति
ज्ञानपुर (भदोही): बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित वित्तपोषित जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक पद पर कराया गया साक्षात्कार फाइलों में उलझकर रह गया है। शिक्षकों की कमी से जहां अभिभावकों में रोष व्याप्त है तो वहीं अभ्यर्थी विभाग में चक्कर काट रहे हैं।
आलम यह है कि शासन के फरमान की अंतिम डेटलाइन भी समाप्त हो चुकी है।

विभागीय रिकार्ड पर गौर किया जाए तो जिले में नौ वित्तपोषित जूनियर हाईस्कूल संचालित हैं। शासन ने फरमान जारी कर रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति करने को कहा था। करीब-करीब अधिसंख्य स्कूलों में साक्षात्कार तक की प्रक्रिया पूरी कर ली गई लेकिन अभी तक तैनाती नहीं दी जा सकी है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि प्रबंधक और बेसिक शिक्षा विभाग के तालमेल से अपने खास लोगों की नियुक्ति करने के लिए मामले को लंबित रखा गया है। कुछ ऐसे भी अभ्यर्थी हैं, फाइलों में मेरिट बढ़वाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के दफ्तर में चक्कर काट रहे हैं। बताया जा रहा है कि शासनादेश की अंतिम तिथि भी समाप्त हो गई लेकिन अभी तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं की जा सकी। पत्रावली बीएसए दफ्तर में धूल फांक रही है। आदर्श जूनियर हाईस्कूल जगन्नाथपुर में साक्षात्कार के कई माह बाद भी शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई है। यहां के अभिभावकों में रोष व्याप्त है। निष्पक्ष रूप से नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए सचिव बेसिक शिक्षा और जिलाधिकारी से मांग की है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates