latest updates

latest updates

चयनित लोग जो याची राहत दिलवाने का नाटक कर रहे है उनसे बचकर रहे

सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई में कोई व्यवधान ना हो इसलिये कल बहुत सीमित लोगो का पास बनवाने का आदेश ऊपर से था फिर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई हेतू 70/80 पास बन गये कोर्ट में 10 लोगो से ज़्यादा अंदर न
जाने पाये इसलिये कोर्ट के बाहर दिल्ली पुलिस के एक जवान ने सब लोगो का पास अपने पास जमा कर कहाँ की आप लोग ये तय कर ले 10 लोग कौन कौन अंदर जायेगा उसके बाद शिव कुमार पाठक और मयंक तिवारी अपने ही 10 लोगो को अंदर ले जाना चाहते थे जिसपर कोर्ट के बाहर पास बनाकर खड़े लोगो में अंदर जाने को लेकर बहस होने लगी जिस पर दिल्ली पुलिस के उस जवान ने लोगो को बहस न करने को कहाँ लेकिन लोग उसकी बातो को माने नही उसके बाद उस जवान ने कोर्ट मास्टर तक ये बात पहुँचा दिया
जिसका परिणाम ये हुआ 1नम्बर पर केस लगने के बाद सुनवाई नही हो पाई
दोस्तो आज़ चयनित लोग जो याची राहत दिलवाने का नाटक कर रहे है उनसे बचकर रहे
सब लोग याची राहत के लिये जितनी संयुक्त टीम मीटिंग कर रहे है ये लोग अपना एक भी वकील खड़ा न करे और सिर्फ फाइनल बहस होने दे नया विज्ञापन बहाल कराने की पुरी जिम्मेदारी अकेडमिक टीम लेती है
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates