latest updates

latest updates

05 अक्टूबर बेरोजगारो को निराशा के साथ केवल इंतज़ार ही लगा हाँथ : Mission 72825

कल केवल 02 से 04 मिनट की सुनवाई में कितने पक्षकारों को मौका मिल गया अपनी बात कहने का -- हम तो इसी बात से हैरान हैं ।

सभी पक्षकार अपने अपने हिसाब से कोर्ट कार्यवाही की जो केवल डेट मिलने तक सिमित रही , की अपनी श्रेष्ठता प्रदर्शन हेतु कर रहे हैं ।
कोई बता रहा की -
** कोर्ट ने टेट प्रमाणपत्र की वैलिडिटी अंतिम आदेश तक बढ़ा दी -- हमने तूफान से किश्ती निकालने वाला कार्य किया अतः सभी बीएड टेट वाले ख़ुशी के मौके पर जश्न मनाएं ! और आश्चर्य तो तब होता है की लोग जश्न मना भी रहे है ।
जबकि सच तो यह है की जब बीएड टेट भर्ती विवाद टेट वैलिडिटी समाप्त होने से पहले (04-02-2013) का सब जुइडिस् है और अंतिम आदेश नही हुआ तो वैलीडटी कैसे समाप्त हो सकती ।
यदि अंतिम आदेश 20 साल बाद आता है तो टेट 2011 की वैलिडिटी स्वतः 20 साल तक रहेगी ।
------
** शिक्षा मित्र कह रहे है कि, -- टेट वालो ने सीजे T S ठाकुर की बेंच में sm मामले को अर्जेंसी मेंशन करवा के 05 अक्टूबर को 4347 सिविल अपील के साथ टैग करवा दी थी ।
जिसको sm रणबांकुरों ने कल सुनवाई शुरू होते कपिल सिब्बल के द्वारा 17 नवम्बर तक टलवा दिया गया है ।।
जबकि सच्चाई ये है की चन्दा तो इनको भी हज़म करना है , जबाब देना पड़ता है भाई मज़बूरी है ।
--------
*** एक बात सबकी एक है की भीड़ और टेट मेरिट चयनितों की उग्रता और कोर्ट रूम में जाने के प्रयास के चलते जज महोदय नाराज़ हुये और नयी डेट दे दी ।
ये बात ही सही है क्योंकि इस बात की पुष्टि इससे भी होती है की -- टेट मोर्चा के बाबा श्री सलभ तिवारी जी ने 05 अक्टूबर से पूर्व संकेत दे दिये थे ।।
----
खैर सच जो भी हो बेरोजगारो को कल निराशा के साथ केवल इंतज़ार ही हाँथ लगा ,
फिलवक्त ऑर्डर आने के बाद पुनः नई ऊर्जा के साथ कोशिस जारी रहेगी - धैर्य के साथ ऊर्जावान और सकारात्मक बने रहिये ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates