गेस्ट टीचर्स को भी मिलेगी फिक्स्ड सैलरी, तीन मेंबर्स की कमिटी ने सौंपी रिपोर्ट, कैबिनेट मीटिंग अगले हफ्ते

गेस्ट टीचर्स को भी मिलेगी फिक्स्ड सैलरी, तीन मेंबर्स की कमिटी ने सौंपी रिपोर्ट, कैबिनेट मीटिंग अगले हफ्ते
• कैबिनेट प्रपोजल के मुताबिक गेस्ट टीचर्स की सैलरी में होगा भारी इजाफा•पहली बार गेस्ट टीचर्स के लिए 8 कैजुअल लीव का भी होगा प्रावधान•गेस्ट टीचर की फिक्स्ड सैलरी 32200 से लेकर 34100 रुपये करने की सिफारिश • अभी टीचर को डेली वेजिज के हिसाब से हर दिन 700 से 900 रुपये तक मिलते हैं


• नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने राजधानी के गेस्ट टीचर्स को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर ली है। दिल्ली अतिथि शिक्षक संघ ने सरकार से रेगुलर टीचर्स की तरह गेस्ट टीचर्स को भी फिक्स्ड सैलरी दिए जाने की मांग की थी। इसके बाद सरकार ने तीन सदस्यों की हाई लेवल कमिटी बनाई थी। उस कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने प्रपोजल तैयार कर लिया है। इसे अगले हफ्ते कैबिनेट की मीटिंग में मंजूरी के लिए लाया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक प्रपोजल में गेस्ट टीचर्स के लिए फिक्स्ड सैलरी का प्रावधान किया गया है यानी अब गेस्ट टीचर्स को पहले की तुलना में करीब करीब डबल सैलरी मिल सकेगी। मौजूदा व्यवस्था में गेस्ट टीचर को डेली वेजिज बेसिस पर सैलरी मिलती है। प्राइमरी टीचर को हर दिन के हिसाब से 700 रुपये, टीजीटी को 800 और पीजीटी को 900 रुपये मिलते हैं। कोई कैजुअल लीव का प्रावधान नहीं है। शिक्षक संघ ने कहा था कि सैलरी बहुत कम है, क्योंकि स्कूल में छुट्टियां होती हैं तो पैसा कट जाता है।

अब गेस्ट टीचर्स को न केवल फिक्स्ड सैलरी मिलेगी बल्कि एक अकैडमिक सेशन में 8 कैजुअल लीव भी उन्हें मिल सकेंगी। फिक्स्ड सैलरी होने से दिल्ली सरकार पर करीब 185 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। फिक्स्ड सैलरी का फॉर्म्युला बनाया गया है, उसमें असिस्टेंट टीचर्स को अब 32200 रुपये मिला करेंगे। टीजीटी को 33120 और पीजीटी को 34100 रुपये मिलेंगे। स्पेशल एजुकेटर को भी 33120 रुपये मिलेंगे।

जिन टीचर ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) क्लियर किया होगा, उन्हें इस फॉर्म्युले के हिसाब से यह सैलरी मिलेगी। इसके अलावा जिन्होंने सीटीईटी क्लियर नहीं किया है, उनके लिए भी सैलरी फिक्स की गई है और उन टीचर्स को सीटीईटी पास करने के लिए 31 दिसंबर 2017 तक का समय भी दिया जाएगा। जिस दिन वे टीचर सीटीईटी क्लियर कर देंगे, उसी दिन से उनकी सैलरी को अपग्रेड कर दिया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines