Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कल दिनांक 17 nov 016 को 72825 केस की महत्वपूर्ण सुनवाई,जिसमें होंगे यह महत्त्वपूर्ण मुद्दे

मित्रों,कल दिनांक 17 nov 016 को अपने केस ca4347 की महत्वपूर्ण सुनवाई होनी है। इस
क्रम में आप सभी सूचित करना है कि 72825 में चयनित साथियों के हितों के रक्षार्थ हमारी टीम द्वारा अमरेंद्र शरण (सीनियर अधिवक्ता)को कोर्ट में भेजा जायेगा ताकि हमारे (चयनितों के)हितों की रक्षा की जा सके।

सफ़ेदा मुद्दा/धांधली मुद्दा/ महिला वर्गीकरण एवं अन्य मुद्दों पर आज वकील की ब्रीफिंग कराई जाएगी।
चूँकि पिछली डेट पर केस अडजॉर्न होने की दशा में हमें अपने वकील को उसकी फीस का भुगतान नही करना पड़ा था। हमारे पास पिछला धन शेष है। अतः इस डेट पर किसी भी साथी को आर्थिक सहयोग करने की आवश्यकता नही है।
नोट-हमारी टीम सिर्फ 72825 में चयनित साथियों के हितार्थ कार्य करती है।हम या हमारी टीम के किसी भी मेंबर का याची व्यवसाय से कोई सम्बन्ध नही है और हमारी टीम 72825 के रक्षार्थ कल भी कटिबद्ध थी/आज भी है और कल भी रहेगी।
आप सभी की मंगलकामना के साथ आप सभी की सेवा में सूचना सादर प्रेषित है।
सधन्यवाद
आपका
पूर्णेश शुक्ल(महाकाल)
सहायक अध्यापक, बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश।
+91-97(940)630-18
+91-94(159)817-10
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates