Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

17140 पर एक महत्वपूर्ण खबर, न्यूनतम 17140 वेतन की प्राप्ति पदोन्नति दिनांक से हो इस सम्बन्ध में कोर्ट का निर्णय

न्यूनतम 17140 वेतन की प्राप्ति पदोन्नति दिनांक से हो इस सम्बन्ध में एक रिट फरवरी 2016 में लखनऊ बेंच में डाली गई थी विश्वनाथ मौर्या एन्ड 2 अदर vs उ0प्र0 सरकार आपको याद होगा इस रिट पर माननीय उच्च न्यायालय ने वित्त नियंत्रक को पेटिशनर के प्रत्यावेदन पर 6 सप्ताह में निर्णय लेने के लिए आदेशित किया था
लेकिन समय रहते वित्त नियंत्रक द्वारा निर्णय नहीं लिया गया जिस कारण अपोजिट पार्टी के विरुद्ध न्यायालय की अवमानना का वाद किया गया जिस पर माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ ने 17/10/2016 को अपोजिट पार्टी को हर हाल में 18/11/2016 तक न्यायालय के पूर्व निर्णय पर कंप्लायंस कर शपथ पत्र दाखिल करने को कहा था और खुद ही 18/11/2016 की डेट लगाई

प्राप्त जानकारी और न्यायालय के आदेश से ज्ञात हुआ है कि वित्त नियंत्रक द्वारा इस बात का शपथ पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया और प्रत्यावेदन पर निर्णय ले लिया गया है उसके बाद पेटिशनर कॉउंसिल की सहमति के पश्चात अवमानना का वाद disposed of कर दिया गया है
आदेश की प्रतियाँ संलग्न है

मैंने अभी वित्त नियंत्रक के उस पत्र को नहीं पढ़ा है जिसमे उनके द्वारा 1/12/2008 के बाद हुई पदोन्नति के पश्चात् पदोन्नति तिथि से न्यूनतम वेतन देने के सम्बन्ध में निर्णय लिया है जल्द ही उसका अध्ययन कर आपको जानकारी देने की कोशिश करूँगा
जहाँ तक हुई बातों से मुझे इस बात का अंदेशा है कि वित्त नियंत्रक ने अपने निर्णय में जो पत्र दाखिल किया है पेटिशनर कॉउंसिल को गुमराह करने की कोशिश की है मैं पूरी तरह sure भी नहीं हूँ क्योंकि मैंने उसे नहीं पढ़ा और अगर पेटिशनर कॉउंसिल निर्णय पर सहमत दिखे हैं तो न्यूनतम वेतन राशि 17140 का भुगतान पदोन्नति की तिथि से होना चाहिए
लेकिन मेरा sixth sens यह कह रहा है कहीं न कहीं चालाकी की गई है हो सकता है ऐसा हो कि अगर पेटिशनर पंचम वेतन मान के तहत पदोन्नति तिथि तक भुगतान लेता है तो हम उसे न्यूनतम 17140 पदोन्नति तिथि से प्रदान करेंगे जैसा हमने विकल्प के मामले में किया है
लेकिन यह मेरा कयास है

लेकिन फिर भी बात यहाँ तक पहुंची है तो अच्छी बात है अपनी भी रिट लाइन में है इस सम्बन्ध में और मुझे अपनी जीत पर पूरा यकीन है
और यह बात मैं हमेशा की तरह दावे के साथ कह रहा हूँ। कि हम न्यूनतम वेतन ले कर रहेंगे

आशुतोष मिश्र
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates