latest updates

latest updates

आज कोर्ट की सुनवाई : जो काम आज होना चाहिये वो अब तीन माह बाद होगा

आज कोर्ट की सुनवाई से लगभग सभी बीएड टेट वालो को बहुत उम्मीद थी , परंतु सूक्ष्म सुनवाई के बाद लम्बी डेट के कारण सभी भाई बिना आज की सुनवाई का ऑर्डर आये निराशाजनक बाते करने लगे ।

आज की कोर्ट कार्यवाही से निराशाजनक केवल ये रहा की जो काम आज होना चाहिये वो अब तीन माह बाद होगा ।।।
न्यायालयिक प्रणाली ही ऐसी है जिसमे प्रताड़ित करने को बार बार अपनी गलती सुधारने का अवसर दिया जाता परन्तु अंतिम विजय सत्य की होती है ।
इंतज़ार बढ़ गया , परंतु परोक्ष रूप से हम पहले से जादा मज़बूत हुए हैं ।
टेट अंक पत्र को फाइनल ऑर्डर तक सुरक्षित करते हुये
सरकार के 05 अक्टूबर के काऊंटर को खारिज करते हुए - 07 दिसम्बर से अभी तक सभी इंट्रीम ऑर्डर का पालन करने का आदेश देते हुए सरकार को एक अंतिम अवसर कोर्ट ने दिया है की रिक्तियों के न होने का बहाना छोड़कर टेट बीएड ऐसे बेरोजगार जो 24 फ़रवरी तक याची है उनको 07 दिसम्बर के पैरामीटर पर तदर्थ नियुक्ति देकर कोम्प्लॉयन रिपोर्ट जमा करे अन्यथा एक भूकम्प की आवश्यकता पड़ेगी और रिक्तियां स्वयं बन जआएँगी ।।
------
पूरी तरह से गेंद सरकार के पाले में है या तो इंट्रीम ऑर्डर का पालन करे अथवा 22 फ़रवरी को भूकम्प के लिये तैयार रहे ।।।।
हालांकि भूकम्प में हमारी दिलचश्पी कम है ।
------
जो लोग कह रहे हैं अब कुछ नही होगा उनको एक सलाह है की वो लोग थोडा मनोरंजन में अपना दिमाग लगाएं ।।।।
संघर्ष में विचलित होने से काम नही चलता , वरन् चट्टान जैसे अडिग धैर्य की आवश्यकता होती है ।।।।
---
संघर्ष बेकार नही जायगा एकेडमिक टीम पर भरोसा रखें -- टीम हर परिस्तिथि में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन , और न्यू ऐड बहाली के साथ अधिकतम बीएड टेट बेरोजगारो के लाभ हेतु कटिबद्ध है ।।।।
एकेडमिक टीम कोशिस कर रही है की सभी न्यू ऐड समर्थको को शिक्षक पद पर सुशोभित होने का अवसर मिले ---- और ये सभी जानते है की कोशिस करने वालो की हार नही होती ।।।
जय माँ काली
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates