Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यू पी चुनावों में माया, मुलायम की पार्टी को 500, 1000 नोटों के बंद होने से भारी नुकसान

एनालिस्ट का कहना है कि यू पी चुनावों में माया, मुलायम की पार्टी को 500, 1000 नोटों के बंद होने से भारी नुकसान: माया के भाई बहन या कहें कि सपा जैसा कुनबा नहीं, तो उन्हें और ज्यादा नुक्सान है, दूसरा अब कोई भी पार्टी उद्योगपतियों के पास जाकर फंडिंग के लिए कहे तो अब वे भी आसानी से काला धन ब्लेक मनी नोट के रूप में नहीं दे सकते और इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसेक्शन आसानी से उजागर हो जायेगा।

UP ELECTION में बीजेपी ने इस 500,1000 के नोट बंद करने से काफी बढत बना ली।
500,1000 नोट के बंद होने की तैयारी पहले से ही चालू हो चुकी थी, जिसमे जनधन योजना में एकाउंट खोले गए, काला धन उजागर का पूरा मौका दिया गया।
2000 के नोट छपने चालू किये गए।

मोदी जी का अगला कदम गोल्ड पर होने की सम्भावना है और पेपर गोल्ड स्कीम इस कदम को उठाने की तैयारी मानी जा रही है,
आगे के समय में गोल्ड डीलिंग पेन कार्ड बेस्ड होने की सम्भावना है, और अपना अपना गोल्ड की जानकारी पेपर गोल्ड में लाने का दबाब बढेगा, ऐसे ही कीमती वस्तुओं की जानकारी पेपर बेस्ड हो सकती है।

आगे के ट्रांसेक्शन भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक बेस्ड और बैंकिंग बेस्ड होते जायेंगे।

मोदी जी ने अगला सख्त कदम उठाने को बोल दिया है , जो की 30 दिसंबर के बाद से शुरू हो जायेगा।

इन कदमो से जमीन , मकान की कीमतें धराशायी हो रही हैं,
सस्ते मकानों की योजना के भी संकेत हैं।
काला धन सरकार के पास आने से गरीब जनता के लिए उपयोगी कदम उठाये जाएंगे।

अब ज्यादा लोग ( छोटे बड़े कारोबारी भी) टेक्स के दायरे में आएंगे, और सरकार को अपनी स्कीमें बेहतर ढंग से चलाने में मदद मिलेगी।

इनकम टैक्स कम भी हो सकता है

आतंकियों का हवाला कारोबार में तबाही हो गई,
इस काला धन रोकने की स्कीम की बुराई ऐसे लोग ज्यादा कर रहे हैं, जो चोर है या जिनके मन में चोर है।
अगर आपने अपना धन महनत से कमाया है तो सीना तान कर जियें, काला धन रखने वाले कुछ भी बकेंगे।
महीना भर की तकलीफ जरूर हो सकती है, पर जब हमारे देश के जवान परिवार से दूर रह कर रात दिन देश की सुरक्षा करते है तो हम लोग इस कुछ समय की परेशानी को सकारात्मक ढंग स लें, और भाई चारा रखते हुए एक दूसरे की मदद करे
हाल ही में सरदार सिख भाइयों की इस मुश्किल समय में लोगों की मदद करते हुए पोस्ट वायरल हो रही हैं,
यह हमने भी कई जगह देखा है, की कुछ लोग मदद के लिए आगे आये हैं - चाहे वो फार्म भरना हो, धन की व्यवस्था हो, कार्ड से पेमेंट द्वारा लोगो / परिवार के अन्य लीगो की हेल्प हो
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates