नई दिल्ली। शिक्षकों की
भर्ती के लिए केंद्र सरकार एक नई एजेंसी बनाने की तैयारी कर रही है। यह
एजेंसी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अधीन बनाई जा सकती है।
एजेंसी केंद्रीय शिक्षण संस्थानों के अलावा राज्यों के लिए भी शिक्षकों की
भर्ती आदि का कार्य कर सकेगी।
इस पर विचार-विमर्श चल रहा है। सूत्रों के
मुताबिक बेहतरीन शिक्षकों की तलाश के लिए शिक्षकों की ट्रेनिंग के साथ-साथ
उनकी नियुक्ति प्रक्रिया में भी सुधार की कवायद चल रही है। राज्यों को
शिक्षक भर्ती बोर्ड बनाने को कहा गया है लेकिन ज्यादातर राज्यों ने इस दिशा
में कुछ नहीं किया है। केंद्र के पास भी शिक्षकों की भर्ती के लिए कोई
एजेंसी या बोर्ड नहीं है।- VYAPAM मे विभिन्न पद के लिए 4,041 भर्तियाँ , योग्यता- 12वी
- 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती एक दर्जन जिलों में भर्ती संतोषजनक नहीं
- रिक्त 72825 पदों केे सापेक्ष प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की अद्यतन स्थिति फॉर्मेट- 3 पर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में आदेश जारी
- टीईटी प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा इसी माह से
- Noida Metro Rail मे विभिन्न पोस्ट के लिए 745 पदों पर भर्ती के करें आवेदन, योग्यता - स्नातक
- IBPS में Officer पद के लिए 4122 पदों पर भर्तियों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन , योग्यता- स्नातक
- पुराने नोटों के सम्बन्ध में कुछ जरुरी बातें ??
सीबीएसई को विभिन्न भर्ती परीक्षाएं करने का भी अनुभव है। इसलिए इस सीबीएसई के भीतर ही यह एजेंसी गठित की जा सकती है। हालांकि इसमें अभी अंतिम फैसला होना बाकी है। राज्य भी ले सकेंगे मदद-मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार यदि शिक्षक भर्ती एजेंसी बनती है तो यह एक पेशेवर एजेंसी के रूप में कार्य करेगी। केंद्रीय संस्थानों के साथ-साथ यदि राज्य शिक्षा बोर्ड भी इस एजेंसी की सेवाएं ले सकेंगे। इस एजेंसी में शिक्षा जगत के पेशेवरों को रखा जाएगा।
- बचे शिक्षामित्र कोर्ट के निर्णय के बाद समायोजित होंगे, बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने कहा
- ई-अटेंडेंस की व्यवस्था मामले में शिक्षकों को हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत
- नौकरी के लिए कुछ भी करेंगे , 14वें दिन भी जारी रहा धरना
- बेसिक शिक्षा मंत्रालय शीत के आगमन से पूर्व ही जड़ता में क्योंकि कोर्ट की तारीख नहीँ है ! : गणेश दीक्षित
- शिक्षामित्रों को मिली टीईटी (TET) से छूट: अतीत के ख़बरों से, इस खबर में कितनी है सच्चाई ????
- नियुक्तियां अधूरी आदेश का इंतजार, जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की भर्ती पूरी होने का नाम नहीं ले रही
- अध्यापकों को न्यूनतम वेतनमान 17140 के निर्धारण के सम्बन्ध में
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments