सरकार कि दमनकारी नीतियों के चलते लगभग 80,000 युवाओ के हाथो में बैशाखी : जूनियर टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश

१-एन सी टी ई मानको के अनुसार टेट मेर्रिट को नजरअंदाज नही किया जा सकता था।
२- लार्जर बेंच आर्डर से भी स्पस्ट है 'टेट मेर्रिट '
३- 15 वां संसोधन मृतप्राय होने के उपरांत बना 16 वां संसोधन भी 57476/2013 शिवकुमार पाठक याचिका द्वारा हुआ मृतप्राय! अर्थात अब तक 80 हजार के लगभग हुयी भर्तियां -"बिना किसी संसोधन के"

उपरोक्त विधिक तथ्यों से स्पस्ट है कि अकादमिक मेर्रिट पर हुई 29334 गणित विज्ञान भर्ती /15000 वी टी सी/16000 वी टी सी और उर्दू भर्तिया, असवैधानिक तौर पर सरकार कि दमनकारी नीतियों के चलते लगभग 80,000 युवाओ के हाथो में बैशाखी थमा दी गयी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines