Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPPSC RO/ARO: आरओ-एआरओ में भी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ व ‘काला धन’, 53 फीसद अभ्यर्थी शामिल ’दूरदराज केंद्र होने से अभ्यर्थी हुए परेशान

आयोग ने पहली बार किसी परीक्षा में प्लास्टिक की थैली में अभ्यर्थियों को बुकलेट दी। हालांकि प्रदेश में प्लास्टिक की थैली के प्रयोग पर रोक है। प्रतियोगियों को आश्चर्य इसलिए भी हुआ क्योंकि पर्यावरण पारिस्थितिकी पर 15 सवाल भी पूछे गए थे।
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने बताया कि दूसरी पाली में प्लास्टिक की थैली में बुकलेट नहीं दी गई।
1पेपर कठिन लेकिन संतुलित 1अभ्यर्थी इस बार पूछे गए सवालों से संतुष्ट रहे। हालांकि एक-दो तिथियों को लेकर उनमें भ्रम की स्थिति थी। प्रतियोगियों ने बताया कि करेंट अफेयर्स से 19, साइंस से 16, इतिहास से 24, राजव्यवस्था से 5, अर्थव्यवस्था से 10, कृषि से 5, उत्तर प्रदेश विशेष से 9, पर्यावरण परिस्थितिकी से 15, जनसंख्या नगरीकरण से 13, गणित से 16, भूगोल से 7, कला संस्कृति से 3 और सामान्य ज्ञान से दो प्रश्न पूछे गए।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) परीक्षा में प्रतियोगियों के अनुमान के अनुरूप ही सर्जिकल स्ट्राइक और काला धन पर आधारित सवाल पूछे गए। 21 जिलों में यह परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। 53 फीसद अभ्यर्थियों ने इसमें भाग लिया। परीक्षा के लिए 827 केंद्र बनाए गए थे। 1दो पालियों में हुई इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन की परीक्षा पहली पाली में थी और इसमें सर्जिकल स्ट्राइक और कालाधन से जुड़े सवाल आए। अभ्यर्थियों का कहना था कि उन्होंने इसके लिए पूरी तैयारी की थी। दूरदराज केंद्र होने की वजह से अभ्यर्थियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। अभ्यर्थियों के अनुसार सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र में कुल 140 प्रश्न पूछे गए थे। 1दूसरी पाली में सामान्य हिन्दी के 60 प्रश्न पूछे गए। सामान्य हिन्दी का प्रश्नपत्र पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा कठिन रहा। आयोग की इस महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए 3,85,191 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था।
 इसमें पहली पाली में 2,04907 यानी 53.20 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी पाली में 2,03261 यानी 52.20 फीसद ने परीक्षा दी। परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ ने बताया कि किसी भी केन्द्र से गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली है। शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई है।राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद1उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) परीक्षा में प्रतियोगियों के अनुमान के अनुरूप ही सर्जिकल स्ट्राइक और काला धन पर आधारित सवाल पूछे गए। 21 जिलों में यह परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। 53 फीसद अभ्यर्थियों ने इसमें भाग लिया। परीक्षा के लिए 827 केंद्र बनाए गए थे। 1दो पालियों में हुई इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन की परीक्षा पहली पाली में थी और इसमें सर्जिकल स्ट्राइक और कालाधन से जुड़े सवाल आए। अभ्यर्थियों का कहना था कि उन्होंने इसके लिए पूरी तैयारी की थी। दूरदराज केंद्र होने की वजह से अभ्यर्थियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। अभ्यर्थियों के अनुसार सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र में कुल 140 प्रश्न पूछे गए थे। 1दूसरी पाली में सामान्य हिन्दी के 60 प्रश्न पूछे गए। सामान्य हिन्दी का प्रश्नपत्र पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा कठिन रहा। आयोग की इस महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए 3,85,191 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें पहली पाली में 2,04907 यानी 53.20 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी पाली में 2,03261 यानी 52.20 फीसद ने परीक्षा दी। परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ ने बताया कि किसी भी केन्द्र से गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates