Breaking News

72825 भर्ती फिर फंसने की सम्भावना: पढ़ें शिक्षामित्रों द्वारा एकत्र किए सबूतों का विवरण

72825 बीएड टेट बेरोजगारों के लिए बड़ी दुखदाई रही है। राज्य सरकार के साथ साथ बीएड नेताओं ने भी इस भर्ती से खूब माल कमाया। एक ने बार बार आवेदन के नाम पर तो दूसरे ने कोर्ट के नाम पर।

●इस सब के अलावा नई समस्या खड़ी हुई बीटीसी बेरोज़गार जो इस भर्ती के पात्र थे उन्हें इसमें कोई मौका नहीं मिला।
उनका दावा है कि ये संविधान के अनुच्छेद 14 और 16 का उल्लंघन है। उन्हें भी इस भर्ती में मौका मिलना चाहिए। वे भी कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं।
●दूसरी तरफ अवशेष शिक्षामित्रों की मांग हैं कि उन्हें दिया गया 10% कोटा बहाल रखा जाये।

●अब तीसरा बड़ा धमाका
झारखंड के बीएड टेट बेरोजगार और पारा शिक्षक भी एमएचआरडी द्वारा दी गई छूट के पत्र को आधार बना कर 72825 में दावा ठोंकने जा रहे हैं।
उनका कहना है कि यूपी ने एमएचआरडी के दिशा निर्देश Notification dated 10.9.2012 Granting relaxation to the state of Uttar Pradesh section 23 of the Right of Children to Free & Compulsory Education का पालन नहीं किया। इसलिए उन्हें इस भर्ती की जानकारी नहीं मिली जबकि राज्य को पडोसी राज्यों में भी इस भर्ती का विज्ञापन निकलना चाहिये था। झारखण्डी बीएड टेट उम्मीदवार भी इस में शामिल होने को याचिका डालने वाले हैं।
एक बार फिर इस भर्ती के फंसने की सम्भावना प्रबल हो उठी है।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines