latest updates

latest updates

अभी तक जितना कुछ हो रहा है वो सब टेट 2011 के याचीवो के पक्ष मे

मित्रों नमस्कार जैसा की हियरिंग के दौरान 3 दिन तक, हम अपडेट देते रहे और आर्डर क्या होगा कमोबेश सही गेस भी किये और आर्डर भी कमोबेश वही है ,सही कहूँ तो ये आर्डर के साथ हाइकोर्ट की गुहार है कि सरकार ,ncte और अकेडमिक से हुई भर्ती सब गलत है,हम मजबूर है आप न्याय कर दो ।।।।।
हम शुरू से बोलते आये है की कोर्ट ,सरकार से नहीँ झुकती है ,दिक्कत कोर्ट को आती है किसी स्वायत्त संस्था के अधिकारों पर जैसे की यहाँ ncte है ।।।।।।।।।।मित्रों जो लोग ये कहते है की ये मामला सम्बैधानिक पीठ मे जाता दिख रहा है ,उन्हे ये पता होना चाहिये की आखिर ऐसा होता कब है?????????????? ये मामला 99% दीपक जी के बेंच मे जायेगा और उसके बाद कही नहीँ जायेंगा ,और दीपक जी द्वारा निर्णीत होगा ।जब 15 और 16बाँ संशोधन रद्द है तो साफ जाहिर है की Mode of selection is, invalid मतलब चयन ही गलत है ,जब चयन ही गलत हूआ है तो फ़िर base of selection की बात ही बेमानी है ,मतलब सुप्रीम कोर्ट को क्राइटीरिया ऑफ सेलेक्शन ही डिसाइड करना है ,जिसे ncte ने गोलमाल कर रखा है।जाहिर है सुप्रीम कोर्ट निर्णय लेने मे समय नहीँ लेगी ,हाँ कुछ डेट भले लग जाये ,या कौन जाने 22 फेब को ये भी फाइनल हो जाये ।। कूछ लोग ओल्ड ऐड ,न्यू ऐड पर अटके है उन्हे ये पता होना चाहिये की भर्ती या पद सरकार नहीँ छिपा सकती है शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत खाली पदों को एक बार मे भरना था न कि टुकडों मे रह- रह कर ,जैसा कि यही सुप्रीम कोर्ट कह चूका है कि सरकारी पदों को सरकारें अपनी राजनीतिक फायदे के लिये इस्तेमाल करती है और अपनी सुविधानुसार भरती है ।क्योंकि ये सारे पद आर्टिकल 21के तहत थे ,इसलिये इसके तहत सारे पदों पर एक साथ विचार कर सकने का आप्शन दीपक जी के पास स्वतः आ जाता है ,और हाल मे ही उनकी विद्यालयों कि बदहाली पर कि गयी टिप्पणी उन्हे सकरात्मक ऊर्जा प्रदान करेगी ।बहरहाल आज कि डेट मे ये तय है कि अकेडमिक से हुई जूनियर और BTC कि भर्ती सुप्रीम कोर्ट मे पूर्णतया रद्द होना सुनिश्चत है और फ़िर भर्ती टेट-2011 मेरिट से ही होनी है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को पूरे देश मे नजीर के तौर पर लिया जाता है ,जाहिर है कि प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर चयन से बेस्ट अकेडमिक कदापि नहीँ हो सकता ,,, मित्रों आते है अब 7 दिसेम्बर कि होने वाली हियरिंग पर !!!!!लाख टके का सवाल है कि 22 फेब को फुल डेट देने के बाद भी क्या 7 दिसेम्बर को दीपक जी अलग से टाइम देगे या फ़िर वादी प्रतिवादी से हलफनामा लेकर 22 को टैग कर देगे ,लेकिन यदि हियरिंग हो ही गयी तो ये बड़ा अचीवमेंट होगा ।।।।।।।।। मित्रों कुल मिला के अभी तक जितना कुछ हो रहा है वो सब टेट 2011 के याचीवो के पक्ष मे हो रहा है ।।।।।।।।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates