TET vs अकादमिक केस में हाईकोर्ट के फैसले के मुख्य बिंदु: वकीलों को आर्डर की रिसीव कॉपी के आधार पर

*TET vs अकादमिक*सम्भावना है आदेश कल तक अपलोड किया जाएगा।।*वकीलों को आर्डर की कॉपी रिसीव करा दी गयी है ।।।उन्ही के माध्यम से कुछ मुख्य बिंदु मिले हैं।।
*जो कि निम्न हैं।।*
*1-15वां और 16 वां संशोधन पूरी तरह रद्द।।*
*2-TET वालों की सभी याचिकाएं स्वीकार कर ली गयी हैं।।*
*संशोधन रद्द होने की वजह से एकेडमिक रिकार्ड के आधार पर हुई नियुक्तियों को असंवैधानिक घोषित कर दिया गया है।।।*
*- 9770 अध्यापक प्राइमरी में: 8 अक्तूबर 2012 को शुरू हुई*
*- 10,800 अध्यापक प्राइमरी में: 26 अप्रैल 2013 को शुरू हुई*
*- 29,334 अध्यापक जूनियर हाईस्कूल में: 11 जुलाई 2013 को शुरू*
*- 4,280 उर्दू अध्यापक प्राइमरी में: 17 अगस्त 2013 को शुरू हुई*
*- 10,000 अध्यापक प्राइमरी में: 15 अक्तूबर 2013 को शुरू हुई*
*- 15,000 अध्यापक प्राइमरी में: 9 दिसम्बर 2014 को शुरू हुई*
*16448 अध्यापक प्राइमरी में 16 जून 2016*



*अब अगर इनको सुप्रीमकोर्ट की CA 4347 के अंतिम निर्णय से कोई राहत मिली तो ठीक वरना घर वापसी तय है।।*

*3-TET वालों की सारी रिट SLP स्वीकार की गयी अब अकादमिक की सभी भर्तियों का भविष्य माननीय सुप्रीम कोर्ट के हाथ में हैं।*

*4. चीफ जस्टिस ने जस्टिस सुधीर अग्रवाल और पूर्ण बेंच के आदेश को सही माना है।।*
*Tet के वेटेज को इग्नोर नहीं किया जा सकता है।।।*

*5.अब हम सभी अकादमिक वालों को सुप्रीम कोर्ट के लिए कमर कस लेनी चाहिये।*


*हम लोगों की भर्तियां 1000 और 500 के नोट की तरह लीगल टेंडर नहीं रहीं..
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines