22/12/16 को जूनियर भर्ती के बचे खुचे केस की सुनवाई हाई कोर्ट इलाहाबाद में: कल हाइकोर्ट इलाहाबाद में जूनियर भर्ती के विरुद्ध री-फाइल किये केस की सुनवाई होनी है। इन तीनो केसों में याचियों की भरमार और जूनियर भर्ती को रद्द कर तत्काल प्रभाव से वेतन अवरुद्ध करने की प्रेयर है।
ये केस विगत दिनों में सिंगल बेंच से एक बार खारिज किये जा चुके हैं। लेकिन विरोधियों ने इसे डबल बेंच में अपील के रूप में चुनौती दी है।
इन केसों से भयभीत होने की तनिक भी जरूरत नही है। जो ये कह रहे हैं कि हम अपना वकील खड़ा करके इसको dismissed करा देंगे,,,,वो लोग आपसे बहुत बड़ा और बनावटी झूठ बोल रहे हैं। क्योंकि इस केस को 01/12/16 को जारी आदेश के आधार पर निस्तारित करवाने के लिए पर्याप्त है। बस यही काम करवाने के लिए हमारे साथी क्रिश मोहन जी और महेंद्र जी कल कोर्ट रूम में उपस्थित रहेंगे।
मुझे तो इस बात पर आश्चर्य होता है बड़े वाले विधिक जानकार इस केस को नए रूप में फाइल होना बता रहे हैं। जबकि ये तीनो केस बहुत पहले से ही फाइल हैं।
अरे भाई कब तक अँधेरे में रखोगे हमारे भोले भाले साथियो को।
एक बात पहले भी कहता था और आज भी कह रहा हूँ की वेतन अवरुद्ध करना हाइकोर्ट के अधिकार क्षेत्र के बाहर है। ये हमारा मौलिक और संवैधानिक हक है। इन तीनो केस का वही हाल होगा जो अभी तक सबका हुआ। इसलिए तनिक भी चिंतित न हों। अगर चिंता ही करनी है तो मिशन सुप्रीम कोर्ट की करो। जहाँ से पूरा बेडा पार होगा।
कल इन सभी केसों की सुनवाई फ्रेश केस 147 के बाद डेली कॉज लिस्ट में 01 न0 पर होगी।
नियमानुसार इन कैसो की सुनवाई मुश्किल है। लेकिन बतौर मेंशनिंग सुनवाई हो जायेगी।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- 24 दिसंबर 2016 को शिक्षको को विशेष अवकाश स्वीकृति करने के सम्बन्ध में आदेश जारी
- लखनऊ लाइव : TET2011 पास लखनऊ में धरना प्रदर्शन updates
- कल दिनांक 22 दिसंबर 2016 को 12:00 बजे मुख्य सचिव से टीईटी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मण्डल से समस्त याचियों के संदर्भ में वार्ता करने का समय तय
- Breaking News : 24 फरवरी तक के याचियों को 16 जनवरी 2017 तक प्रक्रिया में लाने का आश्वासन
- अब पति-पत्नी दोनों को मकान किराया भत्ता, राज्य कर्मियों की तर्ज पर सीएम ने दिया शिक्षकों को तोहफा, यह विभाग होने लाभाम्बित
ये केस विगत दिनों में सिंगल बेंच से एक बार खारिज किये जा चुके हैं। लेकिन विरोधियों ने इसे डबल बेंच में अपील के रूप में चुनौती दी है।
इन केसों से भयभीत होने की तनिक भी जरूरत नही है। जो ये कह रहे हैं कि हम अपना वकील खड़ा करके इसको dismissed करा देंगे,,,,वो लोग आपसे बहुत बड़ा और बनावटी झूठ बोल रहे हैं। क्योंकि इस केस को 01/12/16 को जारी आदेश के आधार पर निस्तारित करवाने के लिए पर्याप्त है। बस यही काम करवाने के लिए हमारे साथी क्रिश मोहन जी और महेंद्र जी कल कोर्ट रूम में उपस्थित रहेंगे।
मुझे तो इस बात पर आश्चर्य होता है बड़े वाले विधिक जानकार इस केस को नए रूप में फाइल होना बता रहे हैं। जबकि ये तीनो केस बहुत पहले से ही फाइल हैं।
अरे भाई कब तक अँधेरे में रखोगे हमारे भोले भाले साथियो को।
एक बात पहले भी कहता था और आज भी कह रहा हूँ की वेतन अवरुद्ध करना हाइकोर्ट के अधिकार क्षेत्र के बाहर है। ये हमारा मौलिक और संवैधानिक हक है। इन तीनो केस का वही हाल होगा जो अभी तक सबका हुआ। इसलिए तनिक भी चिंतित न हों। अगर चिंता ही करनी है तो मिशन सुप्रीम कोर्ट की करो। जहाँ से पूरा बेडा पार होगा।
कल इन सभी केसों की सुनवाई फ्रेश केस 147 के बाद डेली कॉज लिस्ट में 01 न0 पर होगी।
नियमानुसार इन कैसो की सुनवाई मुश्किल है। लेकिन बतौर मेंशनिंग सुनवाई हो जायेगी।
- VIDEO : याचियों के संबंध मे UPTET उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों से बात करते हुए
- आज़ सचिव की मीटिंग भी देख लेते है क्या होता है , याची लाभ देके ही फरवरी में कोर्ट जाने में ही भलायी
- 32 हजार अनुदेशकों की काउंसलिंग जल्द, परिषद ने माँगा एनआईसी से ब्यौरा
- विधानसभा के सामने बीएड बीटीसी वालों पर चलीं लाठियाँ
- 2011 से चल रही संघर्ष की वीरगाथा : एस के पाठक
- UPTET: नियुक्ति दिलाए जाने की मांग पर प्रदर्शन, बीएड टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा का कहना कोर्ट के आदेश के बाद भी नियुक्ति नहीं
- 12,460 शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 से , विज्ञापन 21 या 22 दिसंबर को
- 7TH PAY COMMISSION: वेतन मैट्रिक्स में शिक्षकों का नियत वेतन हुआ 18770 रूपये
- UPTET: टीईटी पास बीएड डिग्रीधारक भी पहुंचे विधानभवन
- CM अखिलेश ने खोला 60 हजार भर्तियों का बंपर पिटारा, कीजिए आवेदन और पाइए नौकरी!
- शिक्षक भर्ती में पिछड़ जाएंगे यूपी बोर्ड से पढ़े अभ्यर्थी , भर्ती परीक्षा से हों नियुक्तियां
- 32 हजार शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की काउंसिलिंग जल्द
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines