आज़ सचिव की मीटिंग भी देख लेते है क्या होता है , याची लाभ देके ही फरवरी में कोर्ट जाने में ही भलायी

मित्रों नमस्कार जैसा की अंदेशा था और हमने पहले भी सर्वप्रथम सूचित किया था की एक युवा सरकारी वकील जो की साफ़ साफ़ सरकार को बोल चुके है की याची लाभ देके ही फरवरी में कोर्ट जाने में ही भलायी है भले ही याची लाभ आधा अधूरा दिया जाये पर दिया जाये ,ताकि कोर्ट को शिथिल किया जा सके ।
मैंने पहले ही सूचित किया था की 16 जनवरी तक सरकार आधा अधूरा याची लाभ देके कोर्ट को झांसा देगी और तब डेट देने की भी कोर्ट की मजबूरी हो जायेगी ।।।।।कल का धरना आधे अधूरे याची लाभ के लिये माइल स्टोन का कार्य करेगा खासकर 832 वालो के लिये क्योंकि सरकार के पास जो जानकारी है उसके मुताबिक जो याची ट्रेनिंग कर चूके है उनकी मौलिक नीयोक्ती के लिये ही ये कल का धरना था यही नहीँ प्रेस रीलीज भी यही कहती है ।।।।।।।।।सवाल ये है आम याची कहाँ है ?????आम याची को लाभ ये सरकार जीते जी नहीँ देगी ,आम याची को लाभ कोर्ट से ही मिलना था मिला है और आगे मिलेगा ,बहुत से अल्पज्ञानियों को ये लगेगा 1100 के कारण या इनकी नीयोक्ती से याचीवो का फायदा होगा तो मैं बता दूँ की आम याचीवो की संख्या के कारण ही 24 अगस्त को 1100 बचे थे ,याचीवो की संख्या देख के ही दीपक जी आम याची की आशावो पर तुषारापात न हो तो उस दिन अपने सर पर हाथ रख लिये और सोच में डूब गये फ़िर उन्होने ia स्वीकार की जबकि सरकारी वकील चीख रहे की याची लाभ खारिज कर दे पर दीपक जी ने उन्हे चुप करा दिये ,यदि याची संख्या 4 या 6 हजार होती तो उसी दिन 1100 समस्त याचीनामा समाप्त था ।।।पर आम याची की विशाल संख्या ने 1100 को बचा लिया ।।।।उस दिन सारे अंतरराष्ट्रीय वकील चुप रह गये ।।।।हम आपको बता दे की जब 832 की नीयोक्ती की बात आयेगी तो शिक्षा मित्र कदापि विरोध नहीँ करेगे पर जहाँ आम याची की बात आयेगी वहाँ ये विरोध में होगे ,कल के धरने ने आम याची को नहीँ 832 को मंज़िल तक पहुँचाया है ,और आम याची को लाभ सुप्रीम कोर्ट ही देगी सरकार आम याची की नीयोक्ती में बहुत गोलमाल करेगी ।।।।।।।।पर भगवान बहुत कारसाज होता है , हो सकता है की सरकार याची लाभ पर विचार करे पर अभी तक ये तय है की 832 जल्द ही मौलिक नीयोक्ती पा जायेगे इन लोगों को अपनी मार्कशीट की फोटोकापी करा लेनी चाहिये ।।।।।आज़ सचिव की मीटिंग भी देख लेते है क्या होता है । dr संतोष तिवारी 7084080248
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines